मंगलवार को नेपाल में आए भूकंप के झटकों ने दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत तक में दहशत फैला दी. भूकंप का केंद्र रहे नेपाल में तबाही का मंजर देखने को मिला. नेपाल में 40 मिनट के अंदर 6 बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जिसका असर दिल्ली-एनसीआर में दिखा. दिल्ली में भूकंप की तीव्रता 6.2 थी, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया. हाल के दिनों दिल्ली-एनसीआर में कई बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए.
नीदरलैंड्स के भूकंप विज्ञानी फ्रैंक हूगरबीट्स ने कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान में भूकंप की चेतावनी दी थी. जिसके मुताबिक भूकंप का केंद्र चमन फाल्ट रीजन होगा और इससे सबसे ज्यादा नुकसान बलूचिस्तान में होगा. हालांकि पाकिस्तान में तो नहीं, लेकिन नेपाल में भूकंप ने तबाही मचा दी. भूकंप का असर दिल्ली-एनसीआर में भी दिखा. 6.2 तीव्रता से आए भूकंप ने लोगों की धड़कनें बढ़ा दी. जरा सोचिए अगर भूकंप की तीव्रता से 8 से ज्यादा होता तो कैसा मंजर होता. दिल्ली में 80 फीसदी दिल्ली जमींदोज हो जातीं.
विशेषज्ञों की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में कुछ विनाशकारी हो सकता है. आने वाले दिनों में हिमालय में एक बहुत बड़ा भूचाल आने वाला है, जिसका असर दिल्ली-NCR पर भी पड़ेगा. इस विनाशकारी भूचाल से दिल्ली-NCR में तबाही मच सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि भूकंप के खतरे के हिसाब से दिल्ली सिस्मिक जोन VI में आता है, जिसका मतलब है कि यहां बहुत बड़ा खतरा मंडरा रहा है.
भूकंप का खतरा नेपाल, हिंदुस्तान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और तुर्किए जैसे देशों में मंडरा रहा है. तुर्किए, सीरिया और लेबनान ने तो इसी साल करीब 8 तीव्रता के भूकंप के महाविनाश को झेला है. भूकंप की भविष्यवाणी किसी और ने नहीं बल्कि फ्रैंक हूगरबीट्स ने की थी. ये पहला मौका नहीं था जब हूगरबीट्स की कही बात उनकी की हुई भविष्यवाणी सही साबित हुई. इससे पहले भी कई बार भूकंप के लेकर उनकी भविष्यवाणी बिल्कुल सटीक रही हैं.
आपको बताते हैं कि भूकंप को लेकर कब-कब सच हुई हूगरबीट्स की भविष्यवाणी
2023- तुर्किए में भूकंप की भविष्यवाणी सच हुई, हूगरबीट्स ने भूकंप आने के तीन दिन पहले ही भविष्यवाणी की थी. 2023- अफगानिस्तान में आए विनाशकारी भूकंप की भविष्यवाणी हूगरबीट्स ने की थी. 2023- सीरिया में आए भूकंप का पूर्वानुमान हूगरबीट्स ने लगाया था. 2019- इराक-ईरान बॉर्डर पर भूकंप आने की भविष्यवाणी सच साबित हुई. 2019- असम-अरुणाचल प्रदेश में भूकंप का अनुमान सही साबित हुआ.
यहां आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई, जिससे हजारों लोग बेघर गए और कई लोगों की मौत हो गई. तुर्की में तो 50 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई. इन जगहों पर हूगरबीट्स की कही बात बहुत हद तक सही साबित हुई है.