मुंबई के वर्ली इलाके में कथित तौर पर अपनी बीएमडब्ल्यू कार से एक स्कूटी को टक्कर मारने वाले मुख्य आरोपी मिहिर शाह को मुंबई की एक अदालत ने बुधवार को 16 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।
Main accused in Worli hit-and-run case sent to police custody till July 16
Read @ANI Story | https://t.co/mbMYH4LUcY#Worli #hitandruncase #policecustody #MihirShah pic.twitter.com/ZvZKBRuZcP
— ANI Digital (@ani_digital) July 10, 2024
कब हुई थी गिरफ्तारी?
इससे पहले शाह को पुलिस ने मंगलवार को हादसे के दो दिन बाद मुंबई के निकट से गिरफ्तार किया था। मिहिर शाह शिवसेना (शिंदे) के नेता राजेश शाह का पुत्र है।
कोर्ट में दोनों पक्षों ने रखी ये दलीलें
कोर्ट में बचाव पक्ष ने कहा कि ड्राइवर और मुख्य आरोपी का बयान आपस में मैच हो रहा है। रही बात नंबर प्लेट की तो पुलिस के पास पूरा सीसीटीवी फुटेज है। पुलिस की तरफ से कहा गया कि ये एक गंभीर आरोप है। इसलिए जांच की जरूरत है। गाड़ी का नंबर नहीं मिल है। आरोपी ने अपने बाल और दाढ़ी काटे। पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।
बचाव पक्ष ने कहा कि पुलिस अपना इन्वेस्टिगेशन करे। आप आरोपी को कल तक पुलिस कस्टडी में भेजिए। इस मामले में ड्राइवर को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। केवल बाल और दाढ़ी काट लेना। यह कोई ग्राउंड नहीं है कि आप कस्टडी में भेज दें।
सीएम शिंदे का सामने आया ये बयान
इस बीच महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि विपक्ष सिर्फ आरोप लगाता है। उनके पास आरोप लगाने के अलावा और कुछ नहीं है। मैंने निर्देश दिया है कि हिट एंड रन मामले में जो भी कोई दोषी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपी राजेश शाह को पार्टी से सस्पेंड करने के सवाल पर उन्होंने कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और पीड़िता के साथ न्याय देना प्राथमिकता होनी चाहिए।
पीड़ित परिवार को 10 लाख आर्थिक मदद देने का ऐलान
सीएम शिंदे ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की। शिंदे का यह बयान उन आलोचनाओं के बीच आया है कि इस मामले में मुख्य आरोपी उनकी पार्टी के नेता का बेटा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी का समर्थन करने का सवाल ही नहीं उठता और किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। हम पीड़ित परिवार को कानूनी और वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे। हम उन्हें मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख रुपए देंगे। वे हमारे परिवार से हैं।
पिता ने फरारी में निभाई थी अहम भूमिका
मालूम हो कि इस हादसे में एक महिला की मृत्यु हो गई थी, और उसका पति घायल है। पुलिस ने मंगलवार को मुंबई के निकट से मिहिर शाह को गिरफ्तार किया था। पुलिस का कहना है कि मिहिर शाह के पिता राजेश शाह ने अपने बेटे की फरारी सुनिश्चित करने में सक्रिय भूमिका निभाई थी और उन्होंने उसके द्वारा चलाई जा रही बीएमडब्ल्यू कार को भी वहां से हटाने की योजना बनाई थी।
स्कूटी को मारी थी टक्कर
रविवार तड़के मिहिर शाह जुहू स्थित एक बार में अपने दोस्तों के साथ पार्टी करके निकला था, और तेज गति से गाड़ी चलाते हुए एक स्कूटी को टक्कर मार दी थी। स्कूटी पर मछुआरे दंपती कावेरी नखवा (45) एवं प्रदीप नखवा सवार थे। इस दुर्घटना में कावेरी नखवा की मौके पर ही कार से कुचलकर मृत्यु हो गई थी, और प्रदीप नखवा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस दुर्घटना के बाद मिहिर फरार हो गया था।