पूर्वोत्तर भारत के त्रिपुरा में साम्प्रदायिक तनाव की खबर आई है। यहाँ इस्लामिक कट्टरपंथियों की भीड़ ने हिन्दुओं के घरों और दुकानों पर हमला किया। इस दौरान फायरिंग भी हुई, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। हमलावरों ने हिंसा रोकने पहुँची पुलिस को भी निशाना बनाया। हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हुए हैं। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। यह घटना रविवार (9 अक्टूबर 2024) की है।
Many Hindu houses and shops vandalised by Muslim mob in Kadamtala Block North Tripura District#Tripura@himantabiswa @AmitShah pic.twitter.com/lDpWFLEpbb
— The Voice of Tripura (@VoiceOf_Tripura) October 6, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना उत्तरी त्रिपुरा जिले के कदमतला बाजार में हुई। यहाँ रविवार को दुर्गापूजा के लिए हिन्दू समुदाय के कुछ लोग सड़क पर चंदा माँग रहे थे। इसी दौरान एक मुस्लिम ड्राइवर से उनकी बहस हो गई, जो बाद में बड़े विवाद में बदल गई। थोड़ी देर में ड्राइवर के समर्थन में आसपास के इलाकों से इस्लामिक कट्टरपंथियों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ के हाथों में लाठी-डंडे और अन्य हथियार थे। उन्होंने न केवल चंदा माँग रहे हिन्दुओं पर हमला किया, बल्कि आसपास के निवासियों पर भी हमला कर दिया।
Situation in kadamtala is completely under control.Police is taking appropriate action.
Please don't spread rumour.#Kadamtala #NorthTripura@Tripura_Police
— North Tripura District Police (@tp_north) October 6, 2024
आरोप है कि इस दौरान महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार हुआ, घरों में तोड़फोड़ की गई और दुकानों में लूटपाट भी की गई। इस हिंसा में कई लोग घायल हुए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुँचा, लेकिन जब पुलिस ने स्थिति को काबू करने की कोशिश की, तो हमलावर इस्लामिक कट्टरपंथियों की भीड़ ने पुलिसकर्मियों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया। कुछ पुलिसकर्मी इस हमले में घायल हो गए। हिंसा के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें फायरिंग की आवाजें सुनी जा सकती हैं। अब तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और दो अन्य लोग घायल हुए हैं।
An incident related to law and order that occurred today under Kadamtala PS has been resolved with the intervention of religious leaders from both communities.
— North Tripura District Police (@tp_north) October 6, 2024
पुलिस ने हालात काबू में करने के लिए लाठीचार्ज और आँसू गैस का इस्तेमाल किया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रभावित क्षेत्रों में निषेधाज्ञा (BNSS की धारा-163) लागू कर दी गई है, जिससे पाँच या उससे अधिक लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगा दी गई है। इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उत्तरी त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्थिति अब काबू में है। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और जाँच चल रही है। हमलावरों की पहचान कर के उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।