उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद में पुलिस ने दो नाबालिग बच्चों की बर्बरतापूर्वक पिटाई एवं प्रताड़ना के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। चोरी के आरोप में दो नाबालिग बच्चों को बांधकर निर्ममता पूर्वक मारपीट की गई एवं उनको पेशाब पिलाई गई थी। आरोपियों ने इसके बाद उन दोनों बच्चों के गुप्तांगों में मिर्च डाली और पेट्रोल का इंजेक्शन लगाया। पीड़ित बच्चे के पिता की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जनपद सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज इलाके में एक चिकन की दुकान पर 22 सौ रुपये की चोरी हुई थी। दो नाबालिग लड़कों पर चोरी का आरोप लगाया गया था। आरोपियों ने दोनों नाबालिग लड़कों को बांधकर निर्ममता पूर्वक पीटा। यह भी आरोप है कि दोनों नाबालिग बच्चों को पेट्रोल के इंजेक्शन लगाए गए। उनके गुप्तांगों में हरी मिर्च डाली गई और पेशाब पिलाई गई। प्रताड़ना के दौरान दोनों बच्चे चिल्लाते रहे, लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया।
नाबालिग लड़कों में से एक के पिता मोहम्मद हुसैन ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की। तहरीर मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और उसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। इस घटना की जानकारी होने पर डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल जिला अस्पताल दोनों बच्चों को देखने गए और उनके परिवार के सदस्यों से बातचीत की। सांसद ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस का कहना है कि दोनों बच्चों पर चोरी का आरोप लगाकर पिटाई की गई थी। इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।