उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चुनावी दंगल में उतरने से अब कन्नौज संसदीय क्षेत्र का सियासी रण और रोचक व दिलचस्प हो गया है। वहीं, अमेठी से राहुल गांधी के चुनावी मैदान में उतरने की अटकलें भी तेज हो गई हैं।
राहुल गांधी के अमेठी से लड़ने की अटकलों पर खुद सपा मुखिया अखिलेश यादव कुछ ऐसा बोल गए, जिससे चर्चाओं का बाजार अब और गर्म हो गया है। दरअसल गुरुवार को अखिलेश यादव ने कन्नौज में नामांकन दाखिल किया। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपनी बात रखी।
‘अब महफिल यूपी में ही सजनी है’
राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने की अटकलों पर अखिलेश यादव ने कहा कि अब सब आएंगे।अखिलेश ने कहा कि अरे अब तो सब आएंगे, अब महफिल यूपी में ही सजनी है।
#WATCH | Uttar Pradesh: On BJP candidate from Kannauj, Subrat Pathak's "India vs Pakistan match", SP chief Akhilesh Yadav says, "Neither will he be able to throw the ball, nor will he be able to swing the bat. 'Agar pehli ball par chhakka nahin maara toh hum bhi Samajwadi nahin'.… pic.twitter.com/25ECBL124D
— ANI (@ANI) April 25, 2024
राहुल का अमेठी से चुनाव लड़ना लगभग तय
27 अप्रैल है प्रत्याशी घोषित करने की अंतिम तारीख
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार राहुल के अमेठी से चुनाव लड़ने पर पार्टी ने मुहर लगा दी है, लेकिन रायबरेली से प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव लड़ने को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। 27 अप्रैल तक दोनों सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की संभावना है।