सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है और इसी के साथ शुरू हो गई है कांवड़ यात्रा जो लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. पहले योगी सरकार ने यात्रा के रूट पर आने वाली दुकानों और ढाबों के लिए नेमप्लेट लगाने का आदेश जारी किया. फिर सुप्रीम कोर्ट ने इस पर अंतरिम रोक लगा दी. मामला फिलहाल अदालत में है.
अब खबर आई है कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा के लिए एटीएस की यूनिट तैनात की गई है. एसएसपी अभिषेक सिंह ने कहा कि किसी भी आतंकी घटना से निपटने के लिए एटीएस को बुलाया गया है.
कांवड़ यात्रा रूट पर कड़ी सुरक्षा
कांवड़ यात्रा उत्तर प्रदेश के कई जिलों से होकर निकल रही है. जिन-जिन शहरों से कांवड़िये गुजर रहे हैं यूपी पुलिस ने वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. नोएडा और हापुड़ में पुलिस ने कांवड़ यात्रा रूट की सुरक्षा बढ़ा दी है. कांवड़ यात्रा रूट पर दुकानों और भोजनालयों के लिए नेमप्लेट विवाद पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट में उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि हमें शिव भक्त कांवड़ियों के भोजन की पसंद का भी सम्मान करना चाहिए. जस्टिस हृषिकेश रॉय और एसवी एन भट्टी की बेंच मामले की सुनवाई कर रही है.
कोर्ट ने कहा- मजबूर नहीं कर सकते हैं
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘हमारा आदेश साफ है कि अगर कोई अपनी मर्जी से दुकान के बाहर अपना नाम लिखना चाहता है तो हमने उसे रोका नहीं है. हमारा आदेश था कि नाम लिखने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता.’ कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार के कांवड़ यात्रा रूट की दुकानों पर अनिवार्य रूप से नेमप्लेट लगाने के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी थी जिसे शुक्रवार को भी जारी रखा गया. सर्वोच्च अदालत ने कहा कि मध्य प्रदेश और उत्तराखंड की ओर से काउंटर एफिडेविट दायर किया जाए. मामले में अब अगली सुनवाई सोमवार को होगी.