बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में तेजी से जुटी हुई है। इस बीच यूपी में बीजेपी ने मुसलमानों को रिझाने के लिए बड़ा फैसला किया है। बीजेपी का अल्पसंख्यक मोर्चा यूपी की मस्जिदों-मदरसों पर प्रचार करेगी। प्रदेश भर के मस्जिदों-मदरसों के आसपास उर्दू और अरबी भाषा में भाजपा के प्रचार अभियान की शुरूआत की गई है। लखनऊ की दरगाह हजरत कासिम शाहिद से प्रचार अभियान की शुरुआत हो गई है।
उर्दू और अरबी भाषा में होगा प्रचार
बीजेपी इस अभियान की शुरुआत आज राजधानी लखनऊ से करने जा रही है. दरगाह हजरत कासिम शाहिद से इस अभियान को शुरू किया जाएगा. योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात की पुस्तक का भी उर्दू भाषा में वितरण करने की तैयारी की गई है.
बीजेपी के इस नए अभियान को लेकर अल्पसंख्यक मोर्चा का कहना है कि जिस तरह से केंद्र सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के नारे के साथ चल रही है उससे मुस्लिम समाज का भी भाजपा को समर्थन मिल रहा है. यहीं वजह है कि अब पार्टी की बात को अरबी और उर्दू में भी पहुँचाया जाएगा. ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग उसे समझ सके और कोई राय बना सकें.