उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद के खीरी थाना अंतर्गत कक्षा 10 के छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. स्कूल से छुट्टी होने के बाद 16 वर्षीय नाबालिग अपनी चचेरी बहन के साथ घर लौट रहा था. आरोप है कि तुर्कपुरवा गांव के प्रधान मोहम्मद युसूफ के घर के सामने जब वह पहुंचा तब कुछ मुस्लिम लड़कों ने उसकी बहन को खींच कर ले जाने का प्रयास किया. इसका विरोध करने पर मुस्लिम लड़कों ने पीट-पीटकर नाबालिग की हत्या कर दी। पुलिस छेड़खानी की घटना से इंकार कर रही है. घटना के बाद दस घंटे तक चक्का जाम लगा रहा है. पुलिस के आला अधिकारियों के मौके पर पहुंचने पर चक्का जाम समाप्त हुआ. देर रात किसी तरह सड़क पर आवागमन बहाल कराया जा सका. पुलिस इस मामले चार लड़कों समेत ग्राम प्रधान युसूफ को तलाश रही है.
जानकारी के अनुसार, स्कूल में छुट्टी होने के बाद नाबालिग और उसकी बहन घर जा रहे थे। रास्ते में तुर्कपुरवा गांव पड़ता है. इस गांव के पास पहुंचते ही कुछ मुस्लिम लड़कों ने छात्रा को खींचना शुरू कर दिया. मुस्लिम लड़के भी उसी स्कूल के छात्र हैं. लड़की ने मदद के लिए शोर मचाया. इस बीच छात्रा के भाई ने इसका विरोध किया. मुस्लिम लड़कों ने छात्रा के भाई पर हमला कर दिया और पीट- पीट कर हत्या कर दी. यह भी बताया जा रहा है कि घटनास्थल के निकट ही गांव के प्रधान मोहम्मद युसूफ का घर है. छात्रा की चीख – पुकार सुनकर भी प्रधान के घर से कोई मदद के लिए आगे नहीं आया. इस घटना के बाद आस – पास की जनता ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया. करीब 10 घंटे तक चक्का जाम चला. पुलिस अधिकारियों ने काफी समझाने का प्रयास किया मगर उसके बाद भी देर रात तक चक्का जाम चलता रहा. रात करीब 12 बजे के बाद पुलिस के आला अधिकारियों के आश्वासन पर चक्का जाम समाप्त हुआ.