उत्तर प्रदेश विधानसभा में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग चांदी के चम्मच में खाने के आदि हैं वे लोग गरीबों, दलितों और किसानों की पीड़ा को क्या समझेंगे। यूपी विधानसभा के मानसून सत्र में अपने भाषण की शुरुआत करते हुए उन्होंने दुष्यंत कुमार का शेर पढ़ा-तुम्हारे पांव के नीचे जमीन नहीं, कमाल है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं। इसके बाद उन्होंने अखिलेश पर तंज कसते हुए चांदी के चम्मच से खानेवाली बात कही।
शिवपाल जी के साथ हमारी सहानुभूति-योगी
सीएम योगी ने शिवापाल यादव की भी बात की और कहा कि शिवपाल यादव के साथ अन्याय हुआ है। शिवपाल जी तो अनुभवी नेता हैं, आपके साथ अन्याय हुआ है हम जानते हैं..आपके साथ वो लोग न्याय कभी नहीं करेंगे..हमारी सहानुभूति है आपके साथ।
आज विधान सभा के मानसून सत्र में…
https://t.co/IIVByMoEAL
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 11, 2023
प्रदेश के बड़े हिस्से में सूखा-योगी
सीएम योगी ने कहा कि सदन में सदस्यों ने बाढ़ सूखा पर बहुमूल्य सुझाव दिए।उत्तरप्रदेश मे अमूमन 15 जून तक मानसून आ जाता था, लेकिन इस वर्ष बारिश मानसून के अनुकूल बहुत संतोषजनक नही है, सामान्य से कम बारिश हुई और प्रदेश के बड़े हिस्से में सूखा है। उत्तरप्रदेश में दस करोड़ आपके लिए वोट बैंक हो सकता है पर हमारे लिए परिवार है। स्वास्थ्य क्षेत्र,अस्पतालों में व्यवस्था सुधरी है इसीलिए लोग आ रहे हैं,उन्हें विश्वास है।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath speaks on encephalitis; says, "…Samajwadi Party got the opportunity to work as the CM four times in Uttar Pradesh…What did you do all this time? You found no solution for the same. I am proud to tell you that in our first tenure… pic.twitter.com/OOJAVE3aFu
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 11, 2023
अखिलेश ने योगी सरकार पर बोला हमला
इससे पहले मानसून सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में चारों तरफ नफरत का माहौल है। नफरत, हिंसा और महंगाई अब प्रदेश सरकार की पहचान बन चुकी है। सरकार पिछले 6 वर्षों से प्रदेशवासियों को केवल सपने दिखा रही है, उन्हें पूरा करने के लिए कोई सार्थक कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।