रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि देश के उद्योगपति सरकार के साथ मिलकर विकास के नए द्वार खोल रहे हैं। राजनाथ सिंह सोमवार को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में बोल रहे थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश के आने वाले एक हजार साल के लिए आधारशिला रखने का काम कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में भारत निरंतर आगे बढ़ रहा है और पीएम मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं में हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि पहले राजनेताओं की उद्योगपतियों से मुलाकात को संदेह की नजरों से देखा जाता था पर अब देश के उद्योगपति सरकार के साथ मिलकर विकास के नए द्वार खोल रहे हैं। आज उद्योगपतियों के लिए यूपी में अवसर खुल रहे हैं। आज एक तरफ तो उद्योग लग रहे हैं तो दूसरी तरफ युवाओं को रोजगार भी मिल रहे हैं।
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते 7 वर्षों में उत्तर प्रदेश में निवेशक अनुकूल वातावरण बनाने की दिशा में जो प्रयास किए हैं उसका परिणाम ही है कि आज यहां… pic.twitter.com/d8V8R0unf6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2024
राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति हमारे लिए प्रेरणादायक है। जहां सामान्य जन प्रतिनिधि समस्या देखता है, वहां प्रधानमंत्री समाधान देखते हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ‘सबका साथ, सबका विकास’ हो रहा। दस साल में आपने भारत के विकास की जो नींव रखी है, उससे सबको विश्वास है कि देश बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा।