जी20 को लेकर भारत की सांस्कृतिक राजधानी काशी में तमाम आयोजन किए जा रहे हैं। देश-दुनिया से आने वाले तमाम डेलीगेट्स काशी की कला संस्कृति से रूबरू हो रहे हैं। जी20 के तहत कल्चरल वर्किंग ग्रुप की बैठक 23 अगस्त से 25 अगस्त तक होनी है। इसमें हिस्सा लेने वाले मेहमानों का आगमन मंगलवार शाम से शुरू हो जाएगा। प्रस्तावित कल्चरल वर्किंग ग्रुप की बैठक बड़ा लालपुर स्थित हस्तकला संकुल में होगी।
मेहमानों के स्वागत के लिए एयरपोर्ट से होटल तक तमाम स्वागत के इंतजाम किए गए हैं। एयरपोर्ट से निकलते ही ग्रुप का स्वागत हरुआ, गिलट बाजार और नदेसर पर किया जाएगा। सभी जगहों पर अलग- अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। मेहमान भारत के अलग-अलग राज्यों के लोकनृत्य का आनंद ले पाएंगे। 25 अगस्त को दुनिया के 20 शक्तिशाली देशों के सांस्कृतिक मंत्रियों की बैठक प्रस्तावित है।
बैठक में शामिल होने के बाद सभी सदस्य गंगा आरती में शामिल होंगे। काशी के 84 घाटों के साथ सारनाथ भ्रमण करेंगे। बाबा विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेकेंगे। मेहमानों को काशी के व्यंजनों का अलग-अलग स्वाद भी चखने को मिलेगा। भारत की सांस्कृतिक विरासत से मेहमान रूबरू होंगे। काशी इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनेगा।