यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह को लखनऊ में संबोधित करते हुए पीएम मेादी ने कहा कि कुछ साल पहले हम सोच भी नहीं सकते थे कि यूपी में निवेश का ऐसा माहौल बनेगा, पहले यहां चारों तरफ दंगा, छीना झपटी की खबरें आतीं थीं, अब यहां निवेश की खबरें आती हैं. मुझे बहुत आनंद आता है जब यूपी में निवेश आता है. ये इस बात का उदाहरण हैं कि अगर बदलाव की सच्ची नीयत हो तो कोई रोक नहीं सकता.
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "7-8 वर्ष पहले हम सोच भी नहीं सकते थे कि उत्तर प्रदेश में भी निवेश और नौकरियों को लेकर ऐसा माहौल बनेगा। चारों तरफ अपराध, दंगे इन्हीं की खबरें आती थी… लेकिन आज… pic.twitter.com/LFCbORztK8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में यूपी से होने वाले एक्सपोर्ट अब दोगुना हो चुके हैं, बिजली उत्पादन हो या फिर ट्रांसमिशन, आज यूपी प्रशंसनीय काम कर रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि यूपी वो राज्य है जहां सबसे ज्यादा एक्सप्रेस-वे हैं, पहली रैपिड रेड है. नदियों का विशाल नेटवर्क है, जिसका प्रयोग मालवाहक के लिए किया जा रहा है. यहां जो उम्मीद दिख रही है उसका संदेश बहुत व्यापक है. भारत के ग्रोथ को लेकर दूसरे देश आश्वस्त हैं. विकसित भारत के लिए नई सोच और विचार चाहिए.
मोदी की गारंटी वाली गाड़ी गांव-गांव शहर-शहर पहुंची है : पीएम मोदी
2014 से पहले 2 लाख रुपये तक की आय पर इनकम टैक्स लग जाता था. अब 7 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगता. हमने विकसित भारत संकल्प यात्रा में लाभार्थियों को उनके घर के पास योजनाओं का लाभ पहुंचाया. मोदी की गारंटी वाली गाड़ी गांव-गांव शहर-शहर पहुंची है, सरकार जब खुद लाभार्थी तक पहुंचे तो यही सामाजिक न्याय है. पहले भ्रष्टाचार और भेदभाव का कारण लोगों को लाइनें लगानी पड़ती थीं.
जेपी ने लोहिया ने जो सपना देखा वो पूरा हो रहा है
पीएम मोदी ने कहा कि मोदी उनको भी पूछ रहा है, जिनको कभी किसी ने नहीं पूछा. हम रेहड़ी पटरी वालों के लिए पीएम स्वनिधि योजना लेकर आए. इस योजना के 10 हजार करोड़ से ज्यादा की मदद दी जा चुकी है. 22 लाख रेहड़ी पटरी वाले साथियों को इसका लाभ मिला है. जब गरीब को संबल मिलता है तो वो कुछ भी कर सकता है. यही सामाजिक न्याय है, जिसका सपना कभी जेपी ने देखा था कभी लोहिया ने देखा था. हमारी डबल इंजन की सरकार से सामाजिक न्याय और अर्थव्यवस्था दोनों को न्याय मिलता है. हमने 10 साल में 10 करोड़ बहनों को योजना से जोड़ा है और 1 करोड़ लोगों को लखपति दीदी बनाया जा चुका है. अब सरकार ने तय किया है कि 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाकर रहेंगे.
कांग्रेस सिर्फ परिवार के लोगों को भारत रत्न देती रही
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले हमारी सरकार को किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का सौभाग्य मिला. यूपी के बेटे चौधरी साहब को सम्मान मिलना, देश के करोड़ों लोगों का सम्मान है. यह बात कांग्रेस और उसके सहयोगियों को समझ नहीं आता. जब संसद में चौधरी साहब के बारे में बात होती थी तो कांग्रेस ने उनके बारे में बात करना तक मुश्किल कर दिया था. इस कांग्रेस ने दशकों तक डा. अम्बेडकर को भारत रत्न नहीं दिया, ये अपने ही परिवार के लोगों को भारत रत्न देते रहे. चौधरी साहब के जीवनकाल में भी कांग्रेस ने उनसे सौदेबाजी की कोशिश की थी, चौधरी साहब ने पीएम की कुर्सी त्याग दी, लेकिन समझौता नहीं किया. दुख की बात है कि उनका नाम लेकर राजनीति करने वाले यूपी के तमाम दलों ने चौधरी साहब की बात को नहीं माना.
एक जिला उत्पाद योजना को सशक्त कर रहे
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी के हर जिले में कुटीर उद्योग की परंपरा है, कहीं ताले बनते हैं, कहीं पीतल की कारीगरी हैं, कहीं कालीन बनती है, कहीं चिकन करी का काम होता है, हम इसे वन जिला उत्पाद योजना से सशक्त कर रहे हैं. हम 13 हजार करोड़ रुपये की पीएम विश्वकर्मा योजना लेकर आए हैं. ये यूपी में हस्तशिल्प से जुड़े लाखों परिवारों को आधुनिकता से जोड़ेगा. उन्हें कारोबार के लिए बैंकों से सस्ता और बिना गारंटी का लोन मिलेगा.
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज हजारों योजनाओं पर काम शुरू हो रहा है। ये जो फैक्ट्रियां, उद्योग लग रहे हैं, ये उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदलने वाले हैं। मैं सभी निवेशकों और विशेषकर उत्तर प्रदेश के सभी युवाओं को विशेष रूप से बधाई देता हूं। उत्तर प्रदेश में… https://t.co/wFcoL7lvQz pic.twitter.com/8xOa1lQCbP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2024
यूपी बनेगा टूरिज्म का हब
हमारी सरकार कैसे काम करती है, उसकी झलक खिलौने बनाने वाले इलाकों में मिलेगी, मैं काशी का सांसद हूं, इसलिए वहां के लकड़ी के खिलौनों को प्रमोट करता रहता हूं, पहले भारत में खिलौने आयात करने पड़ते थे. अब निर्यात किए जाते हैं. यूपी टूरिज्म का हब बनेगा. यहां गोरखपुर और अयोध्या आने के लिए लोग लालायित रहते हैं, मैं लोगों से अपील करता हूं कि जब यात्रा के लिए बजट बनाएं तो जहां जाएं वहां पर उस बजट के 10 प्रतिशत से लोकल चीजें जरूर खरीदें.
देश की सेवा के लिए भगत सिंंह की तरह लटकना जरूरी नहीं, देश के लिए काम जरूरी
देश की सेवा के लिए भगत सिंह की तरह फांसी पर लटकना जरूरी नहीं, देश के लिए काम करके भी देश की सेवा होती है. 2025 में कुंभ का आयोजन होने वाला है, यह यूपी की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत जरूरी होगा, यूपी में टूरिज्म सेक्टर में बहुत बड़ी संख्या में रोजगार उत्पन्न होने वाले हैं. हमारी जो ताकत है उसे सशक्त करें और नए भारत की गाथा लिखें. हम भारत को मैन्युफैक्चरिंग में ग्लोबल हब बनाना चाहते हैं.