यूपी के रामपुर जिले में पुलिस और गौतस्करों के बीच फिर मुठभेड़ हुई है। गश्ती दल पर पर फायरिंग कर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने जवाबी कार्रवाई कर घेर लिया। एनकाकाउंटर में गोली लगने के बाद कुख्यात गौतस्कर भूरे मियां पकड़ा गया, जबकि उसके साथी अपराधियों की तलाश जारी है।
गौतस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ रामपुर के थाना मिलक इलाके में हुई। कोतवाली प्रभारी अजय पाल सिंह ने बताया कि बिलासपुर रोड पर वारदात के इरादे से अपराधियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। पुलिस के गश्ती दल ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में कुख्यात गौतस्कर भैसोंड़ी गांव निवासी भूरा के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसको पकड़ लिया गया। उसका साथी हामिद भागने में सफल रहा। उसकी तलाश में दबियों जारी हैं। भूरा और हामिद के खिलाफ विभिन्न थानों में गोकशी, गैंगस्टर जैसे कई मुकदमे दर्ज चल रहे हैं। दोनों ही हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं। घायल हिस्ट्रीशीटर भूरा को इलाज के लिए इलाज के लिए रामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।