प्रयागराज महाकुंभ 2025 में नेत्र कुंभ का सफल समापन
26 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ 2025 के साथ ही नेत्र कुंभ 2025 का भी समापन हुआ। 12 जनवरी से 26 फरवरी तक चले इस विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर में लाखों लोगों को निःशुल्क नेत्र जांच, दवाइयां, चश्मे और सर्जरी की सुविधा प्रदान की गई।
नेत्र कुंभ 2025 की मुख्य उपलब्धियां:
✅ 343 नेत्र विशेषज्ञों और 489 ऑप्टोमेट्रिस्ट ने अपनी सेवाएं दीं।
✅ भारत और दुनिया भर से आए 2,37,964 मरीजों की जांच की गई।
✅ 17 देशों के मरीजों को लाभ मिला।
✅ 216 से अधिक अस्पतालों में 17,069 मरीजों को रेफर किया गया।
✅ 52 संगठनों ने मिलकर सेवा कार्यों में योगदान दिया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने की सराहना
📍 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज दौरे के दौरान नेत्र कुंभ का निरीक्षण किया और इसकी भव्यता व प्रबंधन की प्रशंसा की।
📍 उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और अन्य संगठनों को इस सेवा कार्य के लिए बधाई दी।
📍 नेत्र कुंभ का उद्देश्य – रोकथाम योग्य अंधेपन को समाप्त करना, नेत्र देखभाल सेवाएं देना, निःशुल्क चश्मे, सर्जरी और नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना।
नेत्र कुंभ: एक अनूठी पहल
🔹 2019 में प्रारंभ हुई इस पहल का उद्देश्य भारत में नेत्र स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाना है।
🔹 पश्येम शरदः शतम् (हम इस दिव्य सृष्टि को सौ वर्षों तक देख सकें) के आदर्श पर आधारित यह अभियान नेत्रदान और जागरूकता को बढ़ावा देता है।
🔹 यह आयोजन डॉक्टरों, स्वयंसेवकों और संगठनों को जोड़कर लाखों तीर्थयात्रियों और जरूरतमंदों को नेत्र चिकित्सा सेवाएं प्रदान करता है।
नेत्र कुंभ 2025 ने महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं और अन्य नागरिकों को महत्वपूर्ण नेत्र देखभाल सेवाएं प्रदान कर एक ऐतिहासिक स्वास्थ्य पहल के रूप में अपनी छाप छोड़ी है।