गाजियाबाद में दो मुस्लिम युवकों द्वारा नाम और धार्मिक पहचान छिपाकर दो हिंदू लड़कियों से रेप करने का मामला सामने आया है। एक मामला गाजियाबाद के खोड़ा का है। वहीं, दूसरा मामला क्रॉसिंग रिपब्लिक का है। दूसरे मामले में युवती ने आरोप लगाया कि अक्षय बने फैजान ने उसे बंधक बनाकर बलात्कार किया, वाइब्रेटर से प्रताड़ित किया और इस्लाम अपनाने का दबाव बनाया।
उत्तर प्रदेश के बहराइच की रहने वाली युवती ने मानसी अग्रवाल (बदला हुआ नाम) ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि वह जुलाई 2015 में वह लखनऊ के एक कॉलेज की छात्रा थी। फेसबुक के माध्यम से उसकी जान-पहचान एक लड़के से हुई। उसने अपना नाम अक्षय बताया। पीड़िता ने बताया कि अक्षय ने खुद को बीटेक अंतिम वर्ष का छात्र बताया था। वह हाथ में कलावा बाँधता था और मंदिर जाता था।
दोनों में धीरे-धीरे नजदीकी बढ़ी और साथ-साथ घुमने लगे। एक दिन अक्षय ने मानसी से कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है। जब युवती ने हाँ कर दी तो अक्षय पार्टी करने के बहाने उसे लखनऊ के एक होटल में लेकर गया और वहाँ उससे शादी का झाँसा देकर बलात्कार किया। इसके बाद उसे अक्षय ने सफा पब्लिक स्कूल नाम के एक मुस्लिम स्कूल में उसकी नौकरी लगवा दी।
युवती का आरोप है कि इस दौरान अक्षय एलएसडी, कोकीन, कैमिकल कोक आदि नशा करके उसका यौन शोषण करता करता। इतना ही नहीं वह उससे अप्राकृतिक संबंध भी बनाता था। जब युवती को गर्भ ठहरता तो वह कभी कोल्ड ड्रिंक तो कभी खाने में गर्भनिरोधक डालकर खिला देता था। इससे उसका गर्भ गिर जाता था। इससे उसे भारी पीड़ा होती थी।
युवती ने आगे बताया कि फरवरी 2016 में अक्षय उसे दिल्ली घुमाने के लिए लाया। यहाँ गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक में एक फ्लैट लेकर किराए पर रहने लगा। यहाँ भी वह युवती से लगातार रेप करता रहा। युवती का कहना है कि एक दिन अक्षय बाजार से वाइब्रेटर लेकर आया। उसे वह पीड़िता की योनि और गुदा में जबरदस्ती डालता था।
जब युवती उससे शादी के लिए कहती तो वह टालता था। बाद में जब अक्षय उससे शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की तो वह मना कर दी। इस पर अक्षय भड़क गया और उसके अश्लील तस्वीरों एवं वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी। इससे वह डर जाती थी और उसकी बात मानने के लिए मजबूर हो जाती थी। इतना ही नहीं, वह डर से उसके खिलाफ कार्रवाई भी नहीं करती थी।
युवती ने बताया कि साल 2018 में अक्षय की माँ और बहन गाजियाबाद आई। उसने अपनी माँ का परिचय हेमलता और बहन का परिचय कंचन के रूप में करवाया। युवती का कहना है कि बातचीत के दौरान उन लोगों का व्यवहार एवं रहन-सहन लगा। इसी दौरान उसे पता चला कि जिसे वह अक्षय समझ रही थी, उसका असली नाम मोहम्मद फैजान है। उसकी माँ शगुफ्ता परवीन और बहन फौजिया है।
मौजूद शिकायत की कॉपी के अनुसार, अक्षय बने मोहम्मद फैजान की हरकतों के बारे में जब युवती ने उसकी माँ और बहन को बताया तो उन्होंने इस्लाम अपनाने की सलाह दी। युवती का कहना है कि उसकी अम्मी-बहन ने कहा, “अगर फैजान से शादी करनी है तो मुसलमान बनना पड़ेगा, इस्लाम धर्म अपनाना पड़ेगा। हमारे धर्म में 4 निकाह जायज हैं। तू भी पत्नी के रूप में रह लेना।”
मानसी का कहना है कि जब उसने धर्मांतरण से मना किया तो फैजान, उसकी अम्मी शगुफ्ता और बहन फौजिया ने उसके साथ मारपीट की और उसे बंधक बना लिया। इस दौरान फैजान उससे बलात्कार करता रहा। युवती ने आरोप लगाया, “फैजान की बहन फौजिया मुझे मुस्लिम बनाने के लिए तरह-तरह के गंडा ताबीज मेरे गले और हाथों में बाँधती थी। तरह-तरह के झाड़-फूँक और काला जादू करती थी।”
पीड़िता का कहना है कि मार्च 2024 को इन्स्टाग्राम व स्नेपचैट से पता चला है कि फैजान ने किसी मुस्लिम लड़की से निकाह कर लिया है। इतना नहीं नहीं, फैजान ने पीड़िता के नाम से फर्जी प्रोफाइल बना ली और गूगल मैप और अन्य एप्स का प्रयोग करके फोन पर अश्लील एप डाउनलोड करके उसे बदनाम कर दिया। इस कारण से लड़की के घरवालों ने भी उसका साथ छोड़ दिया।
थक-हारकर पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई। एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी ने कहा, “बहराइच निवासी युवती की शिकायत पर क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में दुष्कर्म, गर्भपात, आईटी ऐक्ट और धर्म परिवर्तन का केस दर्ज किया गया है। मोहम्मद फैजान, उसकी माँ शगुफ्ता परवीन और बहन फौजिया की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।”
गाजियाबाद के खोड़ा में हिंदू युवती से रेप
वहीं, गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने आरोप है कि उसके मकान के सामने समीर किराए पर रहता था। जामियानगर ओखला निवासी समीर खुद को हिंदू बताता था और माथे पर टीका एवं हाथ में कलावा बाँधता था। फरवरी 2024 से वह उससे बात करने लगा। युवती ने आगे बताया कि 15 मार्च को वह घर में अकेली थी। इसी दौरान समीर पानी माँगने के बहाने आया और दुष्कर्म किया।
युवती का कहना है कि जब उसने विरोध किया तो उसने शादी करने की बात कह करके उसे चुप करा दिया। इसके बाद मार्च महीने में वह उसे कोर्ट ले गया और शादी के कागजों पर उसके हस्ताक्षर करा लिए। युवती ने कहा कि कोर्ट में उसे पता लगा कि समीर हिंदू नहीं, बल्कि मुस्लिम है। उसने विरोध किया, लेकिन समीर उससे शादी करने की बात कहते हुए ब्लैकमेल करने लगा।
युवती ने बताया कि जुलाई में समीर उसे मुंबई ले गया और वहाँ एक अज्ञात स्थान पर रखकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वहाँ समीर ने उसका धर्म परिवर्तन कराकर उसे मुस्लिम बनाने का भी प्रयास किया। वह किसी तरह उसने अपने पिता को फोन करके पूरा मामला बताया। इसके बाद उसके पिता वहाँ पहुँचे और उसे घर ले आए। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित समीर को को गिरफ्तार कर लिया है।