लोकसभा चुनाव से ठीक तीन महीने पहले जनवरी में जब रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हुए तो विपक्ष इसे चुनाव से जोड़ने लगा. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर चुनाव से ठीक पहले बनकर तैयार हो जाए, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन चार साल पहले ही सोचा होगा. उसी हिसाब से काम हुआ होगा. यह कहते हुए उन्होंने विपक्ष की सुस्ती पर सवाल उठाए. दरअसल, पिछले दो लोकसभा चुनाव में मोदी मैजिक देखा गया था. तब इसे मोदी लहर नाम दिया गया. इस बार राम लहर की काफी चर्चा है. इस बीच एक आंकड़े पर आपको गौर करना चाहिए. जी हां, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने बताया है कि इस समय रोज औसतन एक से डेढ़ लाख श्रद्धालु अयोध्या में भगवान राम के दर्शन कर रहे हैं.
ट्रस्ट ने यह जानकारी भी दी है कि सामान्य रूप से 60-70 मिनट में एक श्रद्धालु भगवान के दर्शन कर ले रहा है. उन्होंने बताया कि सुबह साढ़े छह बजे से रात साढ़े नौ बजे तक श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालु प्रवेश कर सकते हैं. इसमें डेढ़ लाख का आंकड़ा महत्वपूर्ण है क्योंकि अगले 2-4 दिनों में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा.
23 जनवरी से वोटिंग तक
मान लीजिए आज यानी 14 मार्च से ठीक 30 दिन बाद वोटिंग शुरू होती है. इस एक महीने में ही 45 लाख लोग भगवान राम का दर्शन कर चुके होंगे. इससे पहले के आंकड़े पर गौर करें तो राम भक्त 23 जनवरी 2024 से अयोध्या दर्शन के लिए पहुंचने लगे थे. इस तरह से 50-51 दिन दर्शन करते हो चुके हैं. 50 दिन के हिसाब से करीब 75 लाख लोग अब तक दर्शन कर चुके हैं.
For the kind attention of all devotees visiting the Shri Ram Janmabhoomi Mandir:
The Shri Ram Janmabhoomi Mandir is witnessing an average of 1 to 1.5 lakh pilgrims daily.
Devotees can enter the Shri Ram Janmabhoomi Mandir for Darshan from 6:30 AM to 9:30 PM.
The entire process… pic.twitter.com/F41JMgyIBr
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) March 13, 2024
17 लाख होते हैं लोकसभा में वोटर
मोटे तौर पर देखें तो लोकसभा चुनाव शुरू होने से पहले तक 1.2 करोड़ या इससे भी ज्यादा लोग रामलला के दर्शन कर चुके होंगे. यह आंकड़ा छोटा नहीं है. सामान्य रूप से एक लोकसभा सीट पर 17 लाख से लेकर 25 लाख तक वोटर होते हैं. राजधानी में वेस्ट दिल्ली सीट पर सबसे ज्यादा वोटर 24.88 लाख मतदाता हैं.
राम मंदिर बनने के बाद बीजेपी ने खुद यह सुनिश्चित किया है कि राज्यों की सरकारें, मंत्री और आम लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में अयोध्या पहुंचें. अकेले बिहार में चुनाव से पहले बीजेपी ने 20 लाख लोगों के अयोध्या दर्शन का प्लान बनाया है.
अब ये आंकड़े विपक्ष की टेंशन बढ़ा सकते हैं. हां, टीएमसी से लोकसभा चुनाव का टिकट पाने वाले बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि इतना प्रचार होने के बाद भी 5-10 हजार लोग ही अयोध्या में राम दर्शन के लिए आ रहे हैं. जैसे ही ट्रस्ट ने आंकड़े जारी किए तो सोशल मीडिया पर ‘शॉटगन’ की खिंचाई होने लगी.