सावन का महीना शुरू होने वाला है, इससे पहले कांवड़ियों की व्यवस्था को लेकर शासन प्रशासन चौकस है। इस बीच बिजनौर से कांवड़ियों को लेकर एक बड़ी ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां कांवड़ मेला शुरू होने से पहले हरिद्वार से आ रहे कांवड़ियों के साथ दूसरे समुदाय के दबंगों ने जमकर मारपीट की। वहीं मारपीट की इस घटना के बाद पीड़ित कांवड़ियों ने नगीना थाना पुलिस को एक तहरीर दी। प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई की है। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया गया है।
लखीमपुर खीरी जा रहे थे कांवड़िया
दरअसल, पूरा मामला नगीना थाना क्षेत्र के कोतवाली देहात रोड स्थित पेट्रोल पम्प के पास का है। यहां पर बाइक और स्कूटी पर सवार अज्ञात बदमाशों ने तीन कांवड़ियों के साथ मारपीट की। पीड़ित कांवड़ियों की पहचान आकाश, राहुल और अंशु के रूप में हुई है। तीनों कांवड़ियों के साथ बदमाशों ने जमकर मारपीट की। वहीं मारपीट करने के बाद आरोपी गाली-गलौच करते हुए मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि तीनों कांवड़िया बाइक से गुरुवार को हरिद्वार से गंगाजल लेकर वापस लखीमपुर खीरी जा रहे थे।
#BijnorPolice
➡थाना नगीना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 213/24 धारा 115/352/191(2) बी0एन0एस के संबंध में। #UPPolice pic.twitter.com/1RW2qIz0sr
— Bijnor Police (@bijnorpolice) July 19, 2024
पुलिस की पकड़ में आए तीन आरोपी
वहीं घटना के बाद कांवड़िया आकाश ने पुलिस को तहरीर देकर मामले की शिकायत की थी। तहरीर प्राप्त होने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और थाना नगीना में मुकदमा दर्ज किया। नगीना थाना पुलिस ने मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तत्काल टीमें गठित कीं। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों सुहेल और अदनान को गिरफ्तार किया, जबकि एक अन्य नाबालिग को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।