उत्तर प्रदेश में कुशीनगर पुलिस ने नकली नोट का कारोबार करने वाले अंतरराष्ट्रीय गैंग का पर्दाफाश किया है। इस गैंग के 10 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनसे 5.62 लाख रुपये की जाली नोट के साथ 10 तमंचे और चार सुतली बम बरामद हुए हैं। इसके अलावा दो लग्जरी गाड़ियां और अन्य सामान बरामद किया गया है। इस गैंग का मास्टर माइंड समाजवादी पार्टी से जुड़ा नेता बताया जा रहा है। मामला जिले के तमकुही राज थाना क्षेत्र का है।
पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जाली नोटों का कारोबार करने वाले गिरोह के मास्टर माइंड मोहम्मद रफीक अहमद को गिरफ्तार किया है। ये समाजवादी लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव भी है। रफीक अहमद पर जिले के कई थानों पर 11 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरोह के अन्य सदस्य औरंगजेब पर 8 गंभीर मुकदमे, नौशाद पर 4 मुकदमे, परवेज इलाही पर 8 मुकदमे, शेख जमालुद्दीन पर 4 मुकदमे और नियाजुद्दीन उर्फ मुन्ना पर भी कई मुकदमे दर्ज हैं।
#WATCH | SP Kushinagar, Santosh Mishra says, "In Kushinagar district, a gang dealing in fake currency notes has been busted. A total of 10 people have been arrested. More than 6.5 lakh fake currency notes, over Rs 1 Lakh cash, 10 country-made pistols, 30 live bullets and 12 used… https://t.co/H1UXYMhu2n pic.twitter.com/AkHGNyvQIT
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 24, 2024
सपा लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव है रफी खान
आरोप है कि सपा के नेता रफी खान सीमा पार नेपाल से इंटरनेशनल जाली नोट चलाने वाले गैंग का संचालन कर रहे थे। फिलहाल यूपी पुलिस ने सपा नेता रफी खान सहित 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही जाली नोटों के साथ अवैध हथियारों का जखीरा भी पुलिस ने बरामद किया है। गिरफ्तार रफी खान, समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि रफी खान उर्फ बबलू इस गैंग का मास्टरमाइंड था।
नौशाद खान भी सपा का राष्ट्रीय पदाधिकारी
रफी खान का नेपाल-यूपी-बिहार व सीमावर्ती इलाकों में जाली नोट के कारोबार का नेटवर्क था। वहीं इस गैंग में शामिल एक अन्य सक्रिय सदस्य नौशाद खान भी सपा का राष्ट्रीय पदाधिकारी बताया जा रहा है। नौशाद खान समाजवादी पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है।
सपा के दो नेता निकले अंतर्राष्ट्रीय सरगना
नौशाद खान सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है. इनके अलावा एक और शख़्स औरंगजेब भी राजनीति में सक्रिय था. सपा के दो नेता रफी खान और नौशाद खान अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के सरगना निकले हैं जिसके बाद सियासत भी गरमा गई है. वहीं सपा जिलाध्यक्ष शुकरुल्लाह अंसारी ने कहा कि दोनों पदाधिकारियों को पुलिस ने फंसाया है. उन्होंने इसे पार्टी को बदनाम करने की साजिश बताया और उच्च स्तरीय जांच की मांग की.
वहीं दूसरी तरफ पिछेल दिनों प्रयागराज में नकली नोट छापने वाले जामिया हबीबिया मदरसे से गिरफ्तार चारों आरोपियों की जिला अदालत ने पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली है. गिरफ्तार चारों आरोपी आज सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक पुलिस की कस्टडी में रहेंगे. ये सभी अभी प्रयागराज की नैनी जेल में बंद है. पुलिस उन्हें रिमांड में लेकर तमाम बिंदुओं पर पूछताछ करेगी.
इन आरोपियों को फिर से मदरसे व अन्य जगहों पर ले जाया जा सकता है. इनसे कुछ बरामदगी भी हो सकती है. रिमांड के दौरान कुछ चौंकाने वाले खुलासे भी हो सकते हैं. आरोपी आज 7 घंटे पुलिस की कस्टडी रहेंगे. बता दें कि 28 अगस्त को पुलिस ने मदरसे में नकली नोट छापे का खुलासा किया था. इस मामले में मदरसे का कार्यवाहक प्रिंसिपल तफ़सीरुल आरफीन समेत चार लोग गिरफ्तार हुए थे. 4 सितंबर को विकास प्राधिकरण ने मदरसे को सील कर दिया था.