उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut, UP) में निगम और नगर पंचायत का शपथ ग्रहण समारोह के दौरान वंदेमातरम् के गान का AIMIM (All India Majlis‑e‑Ittehadul Muslimeen) के सदस्यों ने विरोध किया। इसको लेकर भाजपा के सदस्यों के साथ उनकी जमकर हाथापाई हुई।
मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस ऑडिटोरियम में शुक्रवार (26 मई 2023) को शपथ ग्रहण का समारोह वंदेमातरम से शुरू हुआ। इस दौरान AIMIM के सदस्य अपनी सीट पर बैठे रहे। इसका विरोध करते हुए भाजपा के सदस्यों ने खड़े होने के लिए कहा तो वे भड़क गए।
इसके बाद भाजपा और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के नेताओं के बीच तूतू-मैंमैं और हाथापाई होने लगी। हालात को देखते हुए पुलिसकर्मी आगे आए और उन्होंने AIMIM एवं भाजपा के सदस्यों को बाहर निकाला। इसके बाद AIMIM के सदस्यों ने समारोह का बहिष्कार कर दिया और वहाँ से चले गए।
AIMIM के सदस्यों ने तर्क दिया कि यह कार्यक्रम भाजपा का नहीं है। यह मेयर और पार्षदों का कार्यक्रम है। उन्होंने आरोप लगाया कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भाजपा ने गुंडागर्दी की और वो भी जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में की।
वहीं, भाजपा के पार्षदों का कहना है कि ये लोग जिन्ना के मानने वाले लोग हैं… ओवैसी के लोग हैं… जो देश का बँटवारा चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जो वंदेमातरम नहीं गाएगा, उस मुँहतोड़ जवाब दिया जाएगा।