धार्मिक नगरी अयोध्या में राम मंदिर का काम प्रगति में होने के बीच प्रस्तावित राम पथ पर ‘अतिक्रमण’ करने वाली 18वीं सदी की मस्जिद की एक मीनार को लेकर मामला इलाहाबाद हाई कोर्ट में लंबित है। हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच इस मामले की सुनवाई सोमवार 24 जुलाई को करेगी। कहा जाता है कि फैजाबाद शहर के मध्य में गुदरी बाजार में स्थित खजूर की मस्जिद की एक मीनार प्रस्तावित राम पथ पर 3 मीटर के रास्ते में आ रही है। इस मामले में मुतवल्ली सैयद परवेज हुसैन ने कमिश्नर को पत्र देकर ध्वस्तीकरण रोके जाने की मांग भी की थी।
ओवैसी ने इस मुद्दे पर किया ट्वीट
इस बीच हैदराबाद से सांसद और AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को इस मस्जिद के समर्थन में ट्वीट किया। उन्होंने कहा, ‘अयोध्या में रामपथ के चौड़ीकरण के दौरान ‘खजूर की मस्जिद’ का मामला सामने आया है। मस्जिद की मीनार को गिराने की ग़ैर-क़ानूनी कोशिश की जा रही है और मस्जिद के जिम्मेदार ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। मीनार को इस तरह दबाव बना कर तोड़ने की कोशिश करना निंदनीय है।’ उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को क़ानून का पालन करना चाहिए और शिया समुदाय की इस ऐतिहासिक मस्जिद का सम्मान करना चाहिए।
अयोध्या में “रामपथ” के चौड़ीकरण के दौरान “खजूर की मस्जिद” का मामला सामने आया है। मस्जिद के मिनार (दाहिना) को गिराने की ग़ैर-क़ानूनी कोशिश की जा रही है और मस्जिद के ज़िम्मेदार ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।मिनार को इस तरह दबाव बना कर तोड़ने की कोशिश करना निंदनीय है।… pic.twitter.com/kotWZciQtV
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) July 19, 2023
13 किलोमीटर लंबा होगा राम पथ
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर तक जाने के लिए 3 और भव्य पथ बनाए जा रहे हैं। इन्हें राम पथ, भक्ति और धर्म पथ के नाम से जाना जाएगा। राम पथ सहादतगंज बाईपास से सरयू तट तक करीब 13 किमी लंबा होगा। इसके निर्माण के लिए बड़ी संख्या में बड़े वृक्षों के कटने की तैयारी है। राम पथ के चौड़ीकरण की जद में सैकड़ों प्राइवेट प्रॉपर्टी, 7 मस्जिदें, डेढ़ दर्जन मठ और मंदिर भी आ रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि मार्ग चौड़ीकरण में आने वाले अधिक से अधिक पेड़ों को यथासंभव काटने से बचाकर राम पथ के चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण के कार्य को बेहतर एवं सुंदर ढंग से करवाया जाएगा।