यूपी के बरेली में पुलिस ने मवेशी तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते जुए गिरोह के सरगना तसलीम सहित 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में 27 पशुओं को मुक्त की कराया गया है, जबकि पशु तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे पांच ट्रक भी कब्जे में लिए हैं।
लंपी बीमारी फैलने से रोकने को पुलिस और पशु चिकित्सा विभाग संयुक्त अभियान चला रहे हैं। इसमें पशुओं की तस्करी रोकने को पुलिस टीमें चेकिंग में जुटी हैं। सटीक सूचना पर बरेली की थाना भुता पुलिस ने पांच ट्रकों को रोका तो उनमें क्रूरता से तस्करी कर ले जाए जा रहे 27 मवेशी भरे मिले। पुलिस ने सभी पशुओं को मुक्त करा लिया।
इंस्पेक्टर भुता राजेश मिश्रा ने बताया कि मवेशी तस्करी में शामिल शाहजहांपुर के निगोही निवासी तस्लीम, बच्चन, पीलीभीत निवासी इरशाद, इकबाल, शाहिद, रेहान, सद्दाम, शाहरुख खान, शेरू, रुकुम सिंह, रशीद, फरहान, साजिद, मुजीब को गिरफ्तार किया गया है। सभी 16 तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।