मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं। एयरपोर्ट से लेकर होटल ताज तक उनका ग्रैंड वेलकम किया गया। जगह-जगह कलाकरों ने नृत्य संगीत के माध्यम से उनका स्वागत किया। वह G20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद काशी पहुंचे। गंगा में अपने परिजन की अस्थियां विसर्जित करेंगे। श्री काशी-विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन कर गंगा आरती में भी शामिल हो सकते हैं। मंगलवार सुबह एयरपोर्ट से मुंबई रवाना होंगे।
पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने बताया कि पुलिस अफसरों और तमाम कर्मचारियों को वीआईपी आवागमन के दौरान यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा गया है। परिवार के साथ मॉरीशस के प्रधानमंत्री गंगा आरती में भी शामिल हो सकते हैं। तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। दशाश्वमेध घाट से मणिकर्णिका घाट तक उनके आने-जाने के दौरान गंगा में जल पुलिस, एनडीआरएफ और पीएसी के जवान तैनात रहेंगे। 10 आईपीएस, पांच एडिशनल एसपी, 40 सब इंस्पेक्टर, 250 आरक्षी व पीएसी के जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री का यह दौरा उनके निजी कार्यक्रम से जुड़ा हुआ है। कुछ लोगों से मुलाकात करने का भी कार्यक्रम निर्धारित है। उनके स्वागत के लिए स्कूलों के बच्चों ने एयरपोर्ट मार्ग पर कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। विश्वनाथ मंदिर मार्ग पर भी गर्मजोशी से स्वागत की तैयारियां की गई हैं।