संवेदनशील ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में सांसद राजेंद्र अग्रवाल के प्रतिनिधि संजीव माहेश्वरी अपनी बच्ची को ट्यूशन छोड़ कर आ रहे थे। इसी दौरान दो युवकों ने उन्हें पैदल टकराने के बहाने से घेर लिया। उन पर कांच की बोतलों से हमला किया। उनकी स्कूटी को भी तोड़ डाला।
हमले की खबर लगते ही संजीव के समर्थक वहां पहुंचे और उन्हें लेकर सीधे पुलिस थाने पहुंचे। पुलिस उप निरीक्षक आदेश कुमार ने तहरीर लेते हुए आरोपी इनाम और शाहजेब की तलाश शुरू कराई। थोड़ी देर में ही सीओ अमित राय भी वहां पहुंच गए। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता वहां नारेबाजी करते रहे। करीब दो घंटे बाद पुलिस ने इनाम को पकड़ लिया जबकि दूसरे की तलाश जारी रही।
इसी दौरान सपा नेता बदर अली भी वहां पहुंचे और उन्होंने कहा कि मुस्लिम युवक की गलती है और यहां का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई, इसकी वह निंदा करते हैं।