किठौर के राधना गांव में 24 बीघा जमीन को प्रशासन ने कुर्क कर दिया है। बताया गया है कि उक्त जमीन सिंचाई विभाग की है, जिसपर हाजी आरिफ ने कब्जा किया हुआ है। आरिफ समाजवादी पार्टी के एमएलए शाहिद मंजूर के भाई हैं।
एडीएम अखिलेश कुमार के मुताबिक एक शिकायत पर डॉ राम मनोहर लोहिया स्कूल के पास 24 बीघा जमीन को प्रशासन ने जांच पूरी होने तक कुर्क किया है। उक्त जमीन सिंचाई विभाग की है, जबकि स्कूल ट्रस्ट के चेयरमैन हाजी आरिफ का कहना है कि ट्रस्ट को उक्त जमीन 1994 में राज्यपाल के आदेश से आबंटित की गई है। उधर प्रशासन का कहना है कि दस्तावेजों में उक्त जमीन सिंचाई विभाग के डाक बंगले के नाम पर है।
विधायक शाहिद मंजूर का कहना है कि जमीन का स्कूल के नाम बैनामा चढ़ा हुआ है और हम इसकी कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। बहरहाल ऐसी चर्चा है कि इस जमीन को हथियाने में विधायक शाहिद की बड़ी भूमिका रही है, जिसकी गहनता से जांच चल रही है, क्योंकि इस जमीन में कई पुराने भवन भी बने हुए हैं।