पीएम मोदी आज अपने अयोध्या के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। वहीं अयोध्या में वह निषाद परिवार के घर पहुंचे। पीएम मोदी ने निषाद परिवार के सदस्यों से मुलाकात की है। पीएम मोदी के निषाद परिवार के घर जाने का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी बच्चों से मुलाकात कर रहे हैं और उनके द्वारा बनाई गई तस्वीरों को भी देख रहे हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने निषाद परिवार को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 22 जनवरी को आने के न्योता भी दिया।
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Prime Minister Narendra Modi inaugurates and lays the foundation stone of multiple development projects worth more than Rs 15,700 crore in the state. pic.twitter.com/taj8x0yvjU
— ANI (@ANI) December 30, 2023
उज्जवला योजना की लाभार्थी हैं निषाद बहन
बता दें कि निषाद परिवार पीएम मोदी की उज्जवला योजना के लाभार्थी भी हैं। लाभार्थी बहन पीएम उज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी थीं।’ यह इस योजना के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर था। ऐसे में पीएम मोदी का उनके घर जाना और प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए न्योता देना और भी अधिक खास हो गया है।
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Two children who met Prime Minister Narendra Modi and took selfies with him, express their happiness.
PM Modi also gave them autographs. https://t.co/RCMlsNOxpp pic.twitter.com/mGryxiRhLP
— ANI (@ANI) December 30, 2023
पीएम मोदी ना सिर्फ निषाद परिवार के घर गए बल्कि वहां उन्होंने उनके आवास पर चाय भी पी। इस दौरान उन्होंने बच्चों से भी मुलाकात की। उज्जवला योजना की लाभार्थी बहन का नाम मीरा मांझी है, जिनसे पीएम मोदी ने मुलाकात की और उन्हें न्योता दिया।
#WATCH | Ujjwala Yojana beneficiary Meera expresses her happiness on meeting PM Modi.
PM Modi had tea at Meera's house, during his Ayodhya tour today. https://t.co/JsgzsOhHZX pic.twitter.com/RUJwRr6Ojz
— ANI (@ANI) December 30, 2023
कई योजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण
इससे पहले पीएम मोदी ने महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा अयोध्या धाम, पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने दो नई अमृत भारत ट्रेनों और छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसमें सबसे खास अमृत भारत ट्रेनों का संचालन था, क्योंकि देश में पहली बार अमृत भारत ट्रेनों का संचालन आज अयोध्या से पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया। पीएम मोदी ने आज 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें अयोध्या के अलावा अन्य जगहों के लिए भी कई योजनाएं शामिल हैं। साथ ही अयोध्या के लोगों ने भी पीएम मोदी का जमकर स्वागत किया।
PM Modi flags off two Amrit Bharat, six Vande Bharat trains from Ayodhya Dham Station
Read @ANI Story | https://t.co/7qg9jGZdJM#PMModi #AyodhyaDhamRailwayStation #VandeBharatTrain #AmritBharatTrain #Ayodhya pic.twitter.com/M4huUpzCUn
— ANI Digital (@ani_digital) December 30, 2023