गीताप्रेस गोरखपुर के शताब्दी कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस बार का मेरा गोरखपुर का दौरा विकास भी-विरासत भी की नीति का अद्भुत उदाहरण है। गीता प्रेस के इस कार्यक्रम के बाद मैं गोरखपुर रेलवे स्टेशन जाऊंगा। आज से ही गोरखपुर रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का काम भी शुरू होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि गीताप्रेस से गांधीजी का बेहद ही करीबी जुड़ाव है। उन्होंने कहा कि गीताप्रेस को गांधी शांति सम्मान मिलना इसकी विरासत का सम्मान है।
#WATCH | PM Modi addresses the concluding program of the centenary celebrations of Geeta Press, Gorakhpur in Uttar Pradesh pic.twitter.com/zkRXu69SgH
— ANI (@ANI) July 7, 2023
आज नेता वंदे भारत चलवाने के लिए पत्र लिख रहे- पीएम मोदी
कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले का समय था जब विभिन्न क्षेत्रों के सांसद और विधायक कहते थे कि इस ट्रेन का इस स्टेशन पर स्टॉपेज करवा दीजिये, लेकिन अब समय बदला चुका है। अब सांसद और विधायक कहते हैं कि हमारे क्षेत्र से भी वंदे भारत ट्रेन चलवा दीजिए। आज देश के कोने-कोने से नेता मुझे चिट्ठियां लिखकर कहते हैं कि हमारे क्षेत्र से भी वंदे भारत ट्रेन चलाइए।
#WATCH | "…Gita Press is also proof that when your objectives are pure, your values are pure then success becomes synonymous with you. Today, India is reaching new heights of development…This is the time to be free from the mentality of slavery and take pride in our… pic.twitter.com/aMNnOJ9Kz4
— ANI (@ANI) July 7, 2023
गीताप्रेस से भारत की विरासत को संभाला- पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि गीता प्रेस विश्व का ऐसा एकलौता प्रिंटिंग प्रेस है, जो सिर्फ एक संस्था नहीं बल्कि एक जीवंत आस्था है। गीता प्रेस का कार्यालय करोड़ों लोगों के लिए किसी मंदिर से जरा भी कम नहीं है। उन्होंने कहा कि हजारों साल पहले विदेशी आक्रांताओं ने हमारे इतिहास, विरासत और धर्मग्रंथों में आग लगा दी। वो चाहते थे कि हम अपनी विरासत को भुला दें। लेकिन गीताप्रेस ने ऐसा होने नहीं दिया। इस संस्था ने हमारी विरासत को संभाला और घर-घर पहुंचाया।
#WATCH | "…Geeta Press is the only printing press in the world, which is not just an organization but a living faith. Geeta Press is not just a printing press but a temple to crores of people…The press' name also has Geeta & the work also has Geeta…": PM Modi during the… pic.twitter.com/mM5p2Czpa9
— ANI (@ANI) July 7, 2023