उत्तर प्रदेश में पिछले साल हुए ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में आए निवेशों की परियोजनाओं को धरातल पर उतरने के लिए उत्तर प्रदेश में आज भूमि पूजन कार्यक्रम होने जा रहा है. इस भूमि पूजन समारोह में 10 लाख करोड़ से ज्यादा की निवेश परियोजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा, पीएम मोदी यूपी वासियों को 14000 निवेश परियोजनाओं की सौगात देंगे. इन परियोजनाओं से 34 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा और यूपी को ये परीयोजनाएं 10 खरब डालर की अर्थव्यवस्था बनाने के सीएम योगी के सपने को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ाएगी.
PM Modi to launch 14000 projects at fourth ground-breaking ceremony of UPGIS 2023 today
Read @ANI Story | https://t.co/j8ZZkteQMk#PMModi #UPGIS #Lucknow pic.twitter.com/mkXJCBIsby
— ANI Digital (@ani_digital) February 19, 2024
कार्यक्रम आज से शुरू होकर 21 फरवरी तक
ये कार्यक्रम उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा . ये कार्यक्रम पीएम मोदी की अगुवाई में होगा जिसमे यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ,दोनो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी समेत तमाम गणमान्य लोग उपस्थित होंगे.कार्यक्रम की शुरुवात दोपहर 12 बजे से होगी. पीएम मोदी इस कार्यक्रम में 2.45 के बाद उद्योगपतियों को संबोधित करेंगे उसके बाद वहां लगी प्रदर्शनी को भी देखेंगे. ये कार्यक्रम आज से शुरू होकर 21 फरवरी तक चलेगा.
आज हो रहे इस कार्यक्रम से उत्तर प्रदेश के सभी हिस्से और जिलों में निवेश होने वाला है , इसमें 50 फ़ीसदी से अधिक परियोजनाओं की शुरवात यूपी के पश्चिमी भाग में होने वाली है. वहीं पूर्वांचल के एक हिस्से में भी लगभग एक तिहाई निवेश आएगा, इसके साथ ही मध्यांचल और बुंदेलखंड मिलाकर लगभग 20 फीसदी निवेश आने वाला है.
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश और दुनिया के करीब चार हजार मेहमानो को आमंत्रित किया गया है. इसमें जानेमन उद्योगपति भी शामिल होने वाले हैं. देश से लेकर विश्व स्तर तक के टॉप 500 कंपनियों से जुड़े हुए लोग भी कार्यक्रम में देखे जा सकते हैं. विदेशी निवेशको के अलावा, राजदूत और उच्चायुक्त समेत कई प्रतिष्ठित अतिथि भी इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं.