सीएम योगी ने जम्मू कश्मीर में प्रचार के दौरान का एक किस्सा साझा किया है। उन्होंने बताया कि जम्मू में प्रचार के दौरान किस तरह एक मौलवी ने उन्हें राम-राम कहा।
सीएम योगी ने क्या कहा?
सीएम योगी ने कहा, ‘कल चुनाव प्रचार में जम्मू-कश्मीर गया था। वहां एयरपोर्ट के अंदर से एक सज्जन की राम-राम की आवाज आई। परिचय न होने के कारण मैंने देखा नहीं, फिर आवाज आई योगी साहब, राम-राम। मैंने देखा तो वह एक मौलवी थे।’
#WATCH | Faridabad, Haryana | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "I was in Jammu and Kashmir for the last 2 days for the Assembly elections. It was raining there. So, I went straight inside the airport. When I went inside, a man said 'Yogi Sahab Ram Ram'. After some time, I… pic.twitter.com/6DE2c9gCrp
— ANI (@ANI) September 28, 2024
सीएम योगी ने कहा, ‘मुझे लग गया कि यह धारा-370 समाप्त होने का प्रभाव है। जो लोग भारत को कोसते थे, संप्रभुता को चुनौती देते थे, आज उनके मुख से राम-राम निकल रहा है। भाजपा मजबूत होगी तो एक दिन भारत की सड़कों पर हरे रामा, हरे कृष्णा करते दिखाई देंगे।’
सीएम योगी ने जम्मू-कश्मीर में दिया था जबरदस्त भाषण
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के दौरान कहा था कि अगर पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन जारी रखता है, तो पड़ोसी मुल्क तीन टुकड़ों में बंट सकता है। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में पड़ोसी मुल्क को चेतावनी देते हुए सीएम योगी ने कहा था कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) पहले से ही भारत में विलय के लिए तैयार है। उन्होंने कहा था, ‘यहां तक कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी भी जानते हैं कि आतंकवाद को समर्थन देने के लिए पाकिस्तान को क्या कीमत चुकानी पड़ेगी। इससे पाकिस्तान तीन हिस्सों में बंट सकता है और उसका कोई नामोनिशान नहीं बचेगा।’
#WATCH | Faridabad, Haryana | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "Congress is the name of problems. All the national problems are due to Congress. Partition of India, weakening India on the basis of caste, religion and language, pushing India into terrorism, naxalism,… pic.twitter.com/qmMNVhZYoZ
— ANI (@ANI) September 28, 2024
सीएम योगी ने सिंधु नदी संधि का हवाला देते हुए कहा था कि पानी और आतंकवाद एक साथ नहीं बह सकते। उन्होंने ये भी कहा था कि पाकिस्तान के समर्थन से भारत में आतंकवाद फैलाने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति का बुरा हश्र होगा। सीएम योगी ने कहा था, ‘अगर कोई पाकिस्तान के समर्थन से भारत में आतंकवाद के बीज बोने की कोशिश करता है तो उसके पास न तो ढकने के लिए कफन होगा और न ही दफनाने के लिए दो गज जमीन।’