यूपी के रामपुर जिले में भोली-भाली हिन्दू महिलाओं के मतांतरण का षड्यंत्र सामने आने पर हंगाम खड़ा हो गया है। ईसाई मिशनरी ने वेस्ट यूपी और उत्तराखंड की सैकड़ों महिलाओं को प्रार्थना सभा के नाम पर जुटाया था। विरोध में हिन्दू संगठन मैदान में उतर आए। हंगामा बढ़ने पर प्रशासन ने बगैर अनुमति किया जा रहा कार्यक्रम रुकवा दिया है। पुलिस मामले की जांच जांच में जुटी है।
मतांतरण की साजिश का मामला रामपुर में थाना अजमीनगर क्षेत्र के भोट बक्काल गांव का है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि ईसाई मत अपना चुके एक शख्स ने मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, अमरोहा, बिजनौर, बाजपुर, काशीपुर, रुद्रपुर से हिन्दू महिलाओं को अपने यहां बुलाया था। प्रचार प्रार्थना सभा का था मगर कार्यक्रम में ईसाई गतिविधियां होते देख गांववालों ने हिन्दू संगठनों को सूचना दी। हिन्दू नेताओं ने तुरंत ही पुलिस को पूरे मामले से अगवत कराकर कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस टीमें मौके पर पहुंच गईं। भीड़ जुटाने वाले आयोजक से जब पुलिस ने कार्रवाई की अनुमति दिखाने को कहा तो उसने महिलाओं को मोहरा बनाकर वहां हंगामा शुरू करा दिया। कार्यक्रम के विरोध में बड़ी संख्या में गांव के लोग भी सामने आ गए। विवाद की स्थिति बनने पर पुलिस ने आयोजक को कार्रवाई की चेतावनी देकर बगैर अनुमति किया जा रहा कार्यक्रम बंद करा दिया। इसके बाद सभी महिलाएं वहां से वापस लौट गईं।
अजीमनगर थाना प्रभारी अमर सिंह राठौर ने मीडिया को बताया कि मतांतरण की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। आयोजक कार्यक्रम की अनुमति नहीं दिखा सके। पुलिस ने मौके पर हंगामा करने वालों के वीडियो फुटेज जुटाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हिन्दू संगठनों का कहना है कि रुहेलखंड में ईसाई मिशनरियां इससे पहले भी मतांतरण की साजिशें करती रही हैं। प्रलोभन देकर गरीब व अनपढ़ हिन्दू परिवारों को निशाना बनाने का षड्यंत्र किया जा रहा है। कहीं भी अगर ऐसा होता दिखा तो हिन्दू संगठन उसका विरोध करेंगे। प्रशासन व पुलिस ऐसी षड्यंत्रकारी ताकतों को बेनकाब कर उनके खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई करें।