श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ गई है. उनको लखनऊ के मेदांता अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है. उनकी तबीयत नाजुक बनी हुई है. डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रख रही है.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत में कोई सुधार नहीं होने पर लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले उनका इलाज ग्वालियर में चल रहा था. यहां उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं देखने को मिला, जिसके बाद उनको लखनऊ में भर्ती कराया गया है.
महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ी
मेदांता अस्पताल की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अयोध्या के महंत नृत्य गोपाल दास को 8 सितंबर को शाम 6:30 बजे मेदांता अस्पताल में यूरीनरी समस्या और मुंह के रास्ते कम आहार लेने की समस्या के चलते आईसीयू में डॉक्टर दिलीप दुबे की निगरानी में भर्ती किया गया था. महंत नृत्य गोपाल दास की स्थिति गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों की निगरानी में आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है.
लखनऊ के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की उम्र करीब 86 साल है. जानकारी के मुताबिक उनकी तबीयत कई दिनों से खराब चल रही है. लखनऊ से पहले उनको ग्वालियर में भर्ती करवाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था, लेकिन तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद उनको लखनऊ के मेदांता में भर्ती कराया गया है.
इससे पहले भी उनके मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया जा चुका है. साल 2020 में महंत की तबीयत खराब होने पर उनको लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इस दौरान वह कोरोना पॉजिटिव हो गए थे, लेकिन उनकी तबीयत ठीक हो जाने के बाद अयोध्या पहुंचे थे, फिलहाल उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.