उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) विकास और विरासत की नयी श्रृंखला जोड़ने काशी आये हैं. योगी ने कहा कि काशी और काशीवासी प्रधानमंत्री मोदी की आत्मा में बसते हैं. काशी के वाजिदपुर में प्रधानमंत्री द्वारा 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास के मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी की आत्मा में काशी और काशीवासी बसते हैं. यही कारण है कि वैश्विक एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यस्तता के बावजूद प्रधानमंत्री अपनी काशी में आने का मोह नहीं छोड़ पाते.”
देवाधिदेव महादेव के परम प्रिय श्रावण मास में आज शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी की तपोस्थली गोरखपुर एवं बाबा श्री विश्वनाथ की पावन नगरी काशी के समग्र विकास के लिए हजारों करोड़ रुपये की विकासपरक व लोक-कल्याणकारी सौगातें देने हेतु हार्दिक आभार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री… pic.twitter.com/a8k27hQHKs
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 7, 2023
सीएम योगी ने कहा, ‘‘यहां की विरासत और संस्कृति के लिए उनके मन में चिंता और चिंतन भाव होता है. पवित्र सावन माह में बाबा विश्वनाथ की पावन धरा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मैं स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं.” उन्होंने कहा, ‘‘संस्कृति और समृद्धि का नया रूप काशी ही नहीं देश और प्रदेश का भी देखने को मिल रहा है. आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत को नयी पहचान और सम्मान मिल रहा है. विकास और विरासत की परंपरा की शुरुआत इसी काशी से प्रधानमंत्री ने 2014 से शुरू की थी. उसमें आज एक नयी कड़ी जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री एक बार फिर अपनी काशी में आए हैं.”
काशीवासी, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की आत्मा में, अंतःकरण में विराजते हैं… pic.twitter.com/Gbcj6lAA78
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 7, 2023
आपने काशी विश्वनाथ धाम देखा होगा, ये आज पूरी दुनिया को आकर्षित कर रहा है. काशी के मंदिर और घाट सज रहे हैं. जी-20 के लिए भी काशी का कायाकल्प हम सबने देखा. शंघाई सहयोग संगठन की ओर से भी 2022-23 में काशी को दुनिया की सांस्कृतिक राजधानी के तौर पर मान्यता मिली है.”
योगी ने कहा कि काशी आज पुरातन काया के साथ नये कलेवर में आगे बढ़ने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आज 12 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं को लेकर प्रधानमंत्री का आगमन काशी में हुआ है. उन्होंने कहा कि बीते नौ साल में प्रधानमंत्री ने देश को नयी पहचान दिलाने का कार्य किया है और नौ वर्ष की सफलता को लेकर आज प्रधानमंत्री अपनी काशी में आए हैं.