माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गे आईएस- 1 गैंग के सक्रिय सदस्य और जिले के टॉप टेन अपराधी अमित राय को करीमुद्दीनपुर पुलिस ने लौवाडीह अंडर पास के पास से गिरफ्तार किया है। अमित की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही सौ से ज्यादा समर्थक लाठी-डंडे, ईंट, पत्थर लेकर अमित को छुड़ाने थाने पहुंच गए। वहां नारेबाजी करते हुए लॉकअप तक पहुंच गए। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को बाहर खदेड़ा। समर्थकों ने टॉप टेन अपराधी को छुड़ाने का प्रयास किया। घटना में कई पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों को चोटें आई हैं।
एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि करीमुद्दीनपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हिस्ट्रीशीटर और जिले के टॉप टेन अपराधी अमित राय को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पिता ग्राम प्रधान हैं। इस कार्रवाई के विरोध में सौ से अधिक महिला-पुरुष रात को करीमुद्दीनपुर थाने पहुंच गए। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। अपराधी को छुड़ाने का प्रयास किया गया। इस मामले में आठ नामजद और सौ से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
अमित राय के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज किया गया था। एक मामले में उसके विरुद्ध वारंट जारी हुआ था। पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से रिवॉल्वर भी बरामद किया है। अमित राय के पिता राम प्रवेश राय, सहयोगियों और परिजनों ने अपराधी को छुड़ाने का प्रयास किया। थाने की राजकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। राम प्रवेश राय के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया गया है। अमित राय मुख्तार गैंग का सदस्य है। इसके विरुद्ध अन्य कई मुकदमें पहले से ही दर्ज हैं।