लव जिहाद की आग में सुलग रही उत्तराखंड की शांत वादियों में दो घटनाएं और हो जाने से हिंदू संगठनों का गुस्सा और बढ़ गया है। एक के बाद एक दो घटनाएं देहरादून जिले में होने से लोगों में खासा रोष देखा जा रहा है। पुरोला, गौचर, चकराता, विकासनगर आदि क्षेत्रों में पिछले एक महीने में लव जिहाद की डेढ़ दर्जन घटनाएं हो जाने से हिंदू समाज आंदोलन कर रहा है।
देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में कोटवानी में दर्ज रिपोर्ट के बाद पुलिस प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने आरोपी अरमान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। केशवपुर बस्ती की रहने वाली युवती ने तहरीर दी थी, जिसमें उसने बताया है कि उसकी सहेली तमन्ना ने अपने भाई अरमान से उसकी दोस्ती करवाई थी। दोनों का घर आना जाना था एक दिन अरमान ने उसके घर आकर उससे निकाह करने और मतांतरण करने के लिए दबाव डालने लगा। उसने मना कर दिया तो उसके यहां अरमान की मां-बहन भी आ गईं। फिर तीनों ने उस पर मतांतरण करके इस्लाम अपनाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। मना करने पर अरमान ने उसके साथ मारपीट भी की।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच करते हुए उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया और आरोपी अरमान अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस इंस्पेक्टर राजेश शाह के मुताबिक दो अन्य आरोपियों से भी पूछताछ की जा रही है।
देहरादून के लक्ष्मण चौक क्षेत्र में 17 साल की एक लड़की का फांसी के फंदे में झूलता शव मिला है। इस मामले में लड़की के पिता ने शादाब कुरैशी नाम के युवक को आरोपी बनाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। लड़की के पिता का कहना है कि वो काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं, जब घर में ये घटना हुई उससे थोड़ी देर पहले शादाब कुरैशी उनके घर अपने दो दोस्तों के साथ आया था। शादाब के साथ उनकी बेटी की दोस्ती थी, जिसका वो लगातार विरोध भी करते थे। पिता का आरोप है कि उनकी बेटी फांसी नहीं लगा सकती, उसे मारा गया है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सीओ नीरज सेमवाल ने बताया कि शादाब की खोज की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है।