यूपी के अयोध्या में राम मंदिर बनने का इंतजार भक्त बेसब्री से कर रहे हैं. मंदिर का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है. समय-समय पर राम मंदिर की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. अब खबर आई है कि जनवरी 2024 तक राम मंदिर का भूतल बनकर तैयार हो जाएगा और 2024 में मकर संक्रांति के बाद राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा. रामलला की गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट इसे लेकर पीएम मोदी को न्योता भेजेगा. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की मौजूदगी में राम मंदिर का उद्घाटन होगा. जानकारी के मुताबिक, 14 से 26 जनवरी 2024 के बीच किसी भी दिन राम मंदिर का उद्घाटन हो सकता है. इसी के साथ भक्तों का सदियों का इंतजार खत्म हो जाएगा.
दूसरी ओर, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला की दो एक्स्ट्रा मूर्तियों को मंदिर परिसर में ही बेहतर जगहों पर इस्तेमाल करने का फैसला किया है, ताकि उनकी पवित्रता बनी रहे. अयोध्या में तराशी जा रही रामलला की तीन मूर्तियों में से सर्वश्रेष्ठ को ही मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा.