उत्तर प्रदेश की बाँदा जेल में बंद माफिया और गैंगस्टर मुख्तार अंसारी ने एक बार फिर गवाहों को धमकाना शुरू कर दिया है। आरोप है कि एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी के दौरान मुख्तार अंसारी ने अपने वकील से गवाहों की फोटो माँगी और धमकी दी है। इस मामले में गवाह की शिकायत पर उसके खिलाफ आजमगढ़ में FIR दर्ज हुई है। साथ ही गवाहों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2014 में हुई एक मजदूर की हत्या के मामले में मुख्तार अंसारी आरोपित है। सोमवार (10 जुलाई 2023) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एमपी-एमएलए कोर्ट में मुख़्तार की पेशी थी। इस पेशी के दौरान उसने वकील से गवाह का चेहरा देखने और उसकी फोटो की माँग की थी। एक रिपोर्ट के अनुसार उसने कहा- ‘ये जो गवाही दे रहे हैं इनकी फोटो भिजवा देना’ हालाँकि इसके बाद गवाह ने आजमगढ़ थाने में धमकी मुख्तार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। गवाह ने मुख्तार अंसारी पर धमकाने का आरोप लगाते हुए अपनी सुरक्षा की माँग की है।
इस मामले में आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य का कहना है कि गवाह की शिकायत के आधार पर मुख्तार अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच की जा रही है। सभी गवाहों को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। 2014 में दर्ज हत्या के एक मुकदमे के गवाहों को वह धमका रहा है। इस केस में प्रभावी पैरवी कर मुख्तार को जल्द-जल्द से सजा दिलाने के लिए स्पेशल सेल का गठन किया गया है।