उत्तर प्रदेश के शामली में एक मुस्लिम युवती ने इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया है। उसके बाद युवती ने अपने प्रेमी के साथ मंदिर में शादी कर ली। युवती ने कहा कि वह दीपक के बिना जीवित नहीं कर सकती और जिंदगीभर उसका साथ निभाएगी। उसने कहा कि उसके पूर्वज भी हिंदू थे।
जानकारी के अनुसार झिंझाना थाना क्षेत्र के गुर्जरपुर गांव की रहने वाली शानुम नामक युवती का मछरौली गांव के रहने वाले युवक दीपक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने शादी करनी चाही, लेकिन युवती के परिजनों को यह बात पसंद नहीं आई। फिर युवती ने सनातन धर्म अपनाकर अपने प्रेमी दीपक के साथ मंदिर में शादी कर ली। अब उलका नाम शालिनी हो गया है।
शालिनी ने कहा कि वह दीपक को अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करती है। जिंदगीभर उसका साथ नहीं छोड़ेगी। दीपक ने भी कहा कि वह मरते दम तक शालिनी का साथ निभाएगा। इधर युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करा दिया था। जिसके बाद पुलिस ने युवती को पकड़कर ले गई। युवती को जब कोर्ट में पेश किया गया तो उसने प्रेमी के पक्ष में ही बयान दिया और उसी के साथ रहने की इच्छा जताई।
झिंझाना थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने बताया कि युवती ने प्रेमी के पक्ष में ही बयान दिए हैं। दोनों के मंदिर में शादी करने की भी जानकारी मिली है। युवती ने कहा कि हमारे पूर्वज भी हिंदू ही थे। हिंदू धर्म से प्रभावित होकर मैंने यह कदम उठाया।