इन दिनों गाजीपुर जिले में मुख्तार अंसारी के गैंग आईएस- 191 से जुड़े लोगों पर तेजी से कार्रवाई हो रही है। मुख्तार अंसारी के करीबी जाकिर हुसैन उर्फ विक्की की एक करोड़ की अचल संपत्ति को पुलिस और प्रशासन द्वारा कुर्क किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर जिलाधिकारी द्वारा कुर्की आदेश पारित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के अंतर्गत थाना कोतवाली में जाकिर हुसैन उर्फ विक्की के विरुद्ध मुकदमा दर्ज है। अभियुक्त जाकिर हुसैन उर्फ विक्की के द्वारा अपने नाम से मौजा चकफरीद परगना बहरियाबाद व तहसील जखनिया के प्लॉट संख्या-211क एवं 212 में रकबा 100 फुट लम्बा व 100 फुट चौड़ा क्षेत्रफल 10,000 वर्ग फुट 1800 रुपये प्रतिमाह के दर से लीज डीड के माध्यम से अर्जित किया है।
इस पर संगठित अपराध से अर्जित धन द्वारा पेट्रोल पंप का निर्माण कर उसका संचालन किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपये है।
पुलिस अधीक्षक की संस्तुति पर जिला मजिस्ट्रेट ने कुर्की की कार्रवाई का आदेश दिया है। इसके बाद गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जाकिर इस समय जेल में बंद है।