यूपी एटीएस ने एक जूता फैक्ट्री में छापा मारकर वहां काम कर रहे चार युवकों को अपनी हिरासत में लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। एटीएस की इस कार्रवाई के बारे में इंस्पेक्टर धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पकड़े गए चारों युवक बांग्लादेशी हैं और ये भारत में बिना वीजा पासपोर्ट के रह रहे थे। ये चारों पहले अलग-अलग रहते थे और इन्होंने कई शहरों से फर्जी दस्तावेज बनवा रखा था। इन चारों से कड़ी पूछताछ में कुछ अहम जानकारियां हासिल की गई हैं।
एटीएस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए चारों युवकों के नाम सोजिब खान, सुजीदुल खान, मोंटू खान और मोजीब खान है। ये कई महीनों से भारत में बिना दस्तावेजों के रह रहे थे। एटीएस ने चारों से पूछताछ करने के बाद मेरठ खरखोदा पुलिस के हवाले कर दिया है, जहां आज इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस इनके आधारकार्ड और अन्य दस्तावेज बनाने वालों की भी तलाश कर रही है।