यूपी में बरेली में लव जिहाद की एक और सनसनीखेज घटना सामने आई है। ब्यूटी पार्लर चलाने वाली हिन्दू युवती को मुस्लिम आबिद ने अंकित बबलू बनकर अपने जाल में फंसा लिया और अश्लील वीडियो बनाकर लंबे समय उसका शोषण किया। उसका जबरन मतांतरण करा दिया। आबिद ने अपने पिता मोहम्मद रजा से युवती का हलाला कराया। मारपीट कर उसको गौमांस भी खिलाया जाता जा रहा। पीड़िता की शिकायत पर बरेली पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
पीड़िता के मुताबिक, आबिद ने किसी सहेली के जरिए उसका मोबाइल नंबर हासिल कर लिया था और उसे अंजान नंबरों से फोन करता था। फिर वह उससे मिलने ब्यूटी पार्लर भी आने लगा। आबिद अपना नाम अंकित बबलू बताता था और हाथ में कलावा बांधने के साथ माथे पर लाल तिलक भी लगाता था। गलत नाम बताकर उसने युवती को जिहादी जंजाल में फंसा लिया और उसके अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर उसका शोषण व ब्लैकमेलिंग करने लगा।
पीड़ित युवती ने बताया कि उसको बाद में जब अंकित बबलू का असली नाम आबिद होने का पता लगा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। तब तक वह पूरी तरह से आबिद षडयंत्र का शिकार हो चुकी थी। उसके फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह हर तरह से उसका शोषण करता रहा। बरेली के थाना सुभाषनगर इलाके में उसको बंधक बनाकर रखा गया। आबिद ने अपने कुनबेवालों के साथ मिलकर जबरन उसका मतांतरण कराकर अंजुम बेगम बना दिया गया। निकाह के बाद आबिद ने उससे कहा कि जब तक उसके पिता के साथ हलाला नहीं करेगी, उसे पत्नी का दर्जा नहीं दिया जाएगा। उसने जबरदस्ती अपने अब्बू मोहम्मद रजा से उसका हलाला कराया।
पीड़िता का कहना है कि आबिद अपने घरवालों के साथ मिलकर उसको अमानवीय यातनाएं देता था। मारपीट कर उसको गौमांस खिलाया जाता था। विरोध पर टुकड़ा-टुकड़ा कर नहर में फेंक देने की धमकी दी जाती थी। उसको घर से बाहर भी झांकने की इजाजत नहीं थी। हर वक्त उस पर नजर रखी जाती थी। आबिद उसके साथ लगातार घिनोंना खेल करता रहा। फिर उसको पीटकर घर से बाहर निकाल दिया गया। पीड़ित युवती ने कार्रवाई के लिए एसएसपी बरेली से शिकायत की थी। लव जिहाद की घटना सामने आते ही थाना सुभाषनगर पुलिस ने षडयंत्र में शामिल आबिद, उसके पिता मोहम्मद रजा, भाई आरिफ, मां मुन्नी बेगम और भाभी सोनी के खिलाफ यौन शोषण, जबरन धर्मांतरण, बंधक बनाकर रखने और मारपीट-धमकी के मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस से कहा है कि आबिद और खानदानियों से उसको जान का खतरा बना हुआ है। उसके साथ अनहोनी की जा सकती है। वहीं, अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हिन्दू संगठन भी मैदान में उतर आए हैं। विहिप नेता हिमांशु पटेल ने पुलिस अधिकारियों से कहा है कि बरेली में लव जिहाद के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। षडयंत्र में शामिल ताकतों को बेनकाब कर पुलिस कठोर एक्शन ले, ताकि भोली-भाली हिन्दू समाज की लड़कियां जिहादियों के जाल में फंसने से बच सकें।