महाकुंभ को बदनाम करने के क्रम में सोशल मीडिया पर हिंदू लड़कियों की इज्जत उछालने का मामला प्रकाश में आया है। पता चला है कि सोशल मीडिया पर कुछ अकॉउंटों से लड़कियों की नदियों में नहाते हुए फोटो-वीडियो साझा की जा रही है। इसके अलावा ये भी जानकारी सामने आई कि लड़कियों के नहाने की वीडियो को डार्क वेब पर बेचा जा रहा है। उन्हें टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर कुछ हजार रुपयों में वायरल करने का काम हो रहा है।
A Jholachhap journalist named Kamran Alvi shared an objectionable old video of women taking a dip in a river, claiming it was from the Mahakumbh. He has been arrested by the UP Police.
Not only him, but many others are doing the same, while their ringleaders, like Akhilesh, are… pic.twitter.com/cusYjq4rRU
— Mr Sinha (@MrSinha_) February 19, 2025
पुलिस ने अब इन शिकायतों की जाँच करनी शुरू कर दी है। वीडियोज डार्क वेब पर बेची गईं या नहीं, इसकी जाँच के लिए पुलिस ने इंस्टाग्राम के हेडऑफिस कैलिफोर्निया को एक ईमेल भेजकर अकाउंट की डिटेल्स माँगी है। साथ ही जिन अकॉउंट ने लड़कियों के नहाने की फोटो साझा करते हुए महाकुंभ को बदनाम करने की कोशिश की है उनके ऊपर भी पुलिस ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है।
Yeh hai Kamran Alvi, ek self-proclaimed journalist Barabanki, UP se.
Isne Maha Kumbh ke dauran Hindu women ka video secretly record kiya aur Hinduon aur unke devtaon par sharmnaak comments kiye.
Post viral hone ke baad, police ne turant action le kar ise arrest kar liya. pic.twitter.com/hA48CqOWZL
— Akshay Pratap Junwar (@guttyakshay) January 24, 2025
यूपी पुलिस ने कामरान अलवी नाम के कथित पत्रकार को गिरफ्तार किया है। उसने महिलाओं की नदी में नहाने की एक वीडियो को शेयर किया हुआ था और लिखा था- संगम घाट का भव्य नजारा। पुलिस ने इस वीडियो को देखने के बाद कामरान अलवी को अरेस्ट कर लिया है।
यदि आप एक महिला और महाकुंभ में डुबकी लगाने जा रही हैं तो ध्यान दें. कोई आपके स्नान की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है और इसे ऑनलाइन बेच सकता है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, खासकर टेलीग्राम पर ऐसे वीडियो-फोटो शेयर किए जा रहे हैं. pic.twitter.com/u1rmjonnxb
— Anku Chahar (@anku_chahar) February 19, 2025
वहीं अन्य लोगों की भी छानबीन कर रही है जिन्होंने महिलाओं की ऐसी वीडियो प्रसारित करने का काम किया। जानकारी के मुताबिक इस मामले में कुंभ मेला प्रयागराज के साइबर थाने में सब इंस्पेक्टर पूजा रायकवार ने एक इंस्टाग्राम अकाउंट के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा–79, 353, IT एक्ट की धारा–67 में 17 फरवरी को FIR कराई है। एफआईआर में बताया गया है कि आईडी में महिलाओं के नहाने के वीडियो डाले गए हैं। अब पुलिस इस केस की जाँच कर रही है।
#UPPInNews #UPPolice pic.twitter.com/pZnhhbTapa
— UP POLICE (@Uppolice) February 20, 2025
ये भी कहा जा रहा है कि इन वीडियोज को बनाने के बाद टेलीग्राम ग्रुप पर 1900 से 4000 रुपए तक में बेचा जा रहा है। इसकी सच्चाई क्या है पुलिस लगातार इसे जानने का प्रयास कर रही है। वहीं जो कोई भी महाकुंभ पर झूठ फैलाने का या महिलाओं की इज्जत से छेड़छाड़ करने का काम कर रहा है उनपर कार्रवाई हो रही है। जानकारी के मुताबिक कुंभ में अब तक सोशल मीडिया से जुड़ी 12 एफआईआर दर्ज हो चुकी है। एक टेलीग्राम चैनल ‘सीसीटीवी चैनल 11’ पर भी कार्रवाई हुई है।