वाराणसी के बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा फोन आने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन, स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसी सतर्क हो गई है। एयरपोर्ट प्रशासन की सूचना पर फूलपुर थाने की पुलिस ने भदोही निवासी एक युवक अशोक को हिरासत में लिया है। पूछताछ में पता चला है कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है। परिजनों के द्वारा मिले मेडिकल रिपोर्ट की जांच पुलिस और खुफिया एजेंसी कर रही है।
बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट के एक अधिकारी के नंबर पर युवक ने फोन कर बम से उड़ाने की धमकी दी थी। सर्विलांस की मदद से पुलिस टीम ने भदोही जाकर युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस इस बात कि जांच कर रही है कि आखिर युवक ने एयरपोर्ट के नंबर पर ही धमकी क्यों दिया? उसके मोबाइल से और कहां-कहां फोन किया गया है?
फूलपुर थाने की पुलिस की एक टीम भदोही में जांच कर रही है। फूलपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई तो कॉल लोकेशन भदोही के ज्ञानपुर क्षेत्र के भगवानपुर की निकली। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है। मेडिकल रिपोर्ट की जांच की जा रही है।