आजमगढ़ । उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक – मुख्तार के बाद पुलिस ने अब डॉन अबु सलेम पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अबू सलेम के भतीजे आरिफ को एसओजी टीम ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। शहर कोतवाली में उसके खिलाफ फर्जीवाड़ा कर जमीन कब्जा करने व रंगदारी मांगने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। एसओजी टीम अबू सलेम के भतीजे को लेकर मुम्बई से आजमगढ़ के लिए रवाना हो चुकी है। आरिफ यूपी पुलिस की लिस्ट में फरार घोषित था।
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि अबु सलेम के भतीजे मोहम्मद आरिफ को मुंबई से पकड़ कर एसओजी टीम द्वारा आजमगढ़ लाया जा रहा है। उस पर एफआईआर नम्बर 258/23थाना आजमगढ़ कोतवाली में आईपीसी की धारा 386, 419, 420, 467, 468 के तहत मुकदमा दर्ज है। वादी शबाना परवीन की ओर से दर्ज कराए गए इस मामले में अभियुक्त 1.हेना पत्नी सलमान 2.सलमान पुत्र स्व अब्दुल हमीद और मो आरिफ पुत्र अब्दुल हाकिम (उम्र 33 वर्ष लगभग) मूल निवासी पठानटोला सरायमीर को अभियुक्त बनाया गया है। फर्जी डॉक्यूमेंट बनाकर जमीन कब्जाने और रंगदारी मांगने का आरोप है।
बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस ने अबु सलेम के भतीजे आरिफ को बांद्रा हिल रोड के पास से पकड़ा है। वो चाय की दुकान पर चाय पी रहा था। आरिफ लंबे समय से फरार चल रहा था। उसकी तलाश में यूपी पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारियां भी की थीं।