उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के मामले में आरोपित को 14 घंटे के भीतर पकड़ लिया गया है। यूपी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दरिंदे को दबोचा। इस दौरान आरोपित के दोनों पैरों में गोली लगी। छानबीन में पता चला कि वो असम का रहने वाला है, जिसकी पहचान इमानविल उर्फ सैमुअल के तौर पर हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक सीओ आशीष यादव ने मुठभेड़ वाली जगह पर जाकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने बतााया कि आरोपित मंसूरपुर फरार होने की फिराक में था, लेकिन उसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना को अंजाम बेगराजपुर इंडस्ट्रियल एरिया में बनी लेबर कॉलोनी में दिया गया। बच्ची के माता पिता इंडस्ट्रियल एरिया में ही श्री बालाजी क्रिस्टल की फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। फैक्ट्री के ठीक सामने बाहर से काम करने आए मजदूरों के लिए कॉलोनी बनी हुई है।
ब्रेकिंग न्यूज
मुजफ्फरनगर में बच्ची की रेप के बाद हत्या करने वाले आरोपी “इमानविल” के पीतल भरा गया।
अब रेप तो क्या किसी को छेड़ेगा भी नहीं अब सारी जिंदगी बस मंजे पर पड़ा रहेगा
योगी जी 🔥 है pic.twitter.com/wbmyvaxAMV
— ocean jain (@ocjain4) January 3, 2025
2 जनवरी को बच्ची के माता-पिता उसे घर पर अकेले छोड़कर फैक्ट्री में मजदूरी करने गए थे, जिसके बाद बिल्डिंग के निचले हिस्से में रह रहा इमानविल वहाँ आया। उसने पहले बच्ची को बहलाया-फुसलाया, उसके बाद टॉफी देने के बहाने कमरे में बुलाया, फिर उससे दुष्कर्म किया और बाद में हत्या करके फरार हो गया।
शाम में बच्ची के माता-पिता जब काम से वापस लौटे, तो उन्होंने बेटी को गायब पाकर उसकी खोजबीन की। पड़ोसियों से पूछने पर पता चला कि नीचे रहने वाला इमानविल लेकर गया है।
माता-पिता फौरन बिल्डिंग में नीचे गए, लेकिन आरोपित का कमरा बंद था। सबने मिलकर दरवाजा तोड़ा तो बिटिया का शव खून से लथपथ अंदर बेड पर पड़ा था। फौरन घटना की सूचना पुलिस को दी गई और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इधर पुलिस ने आरोपित की तलाश के लिए टीम बनाई और आखिर में हत्यारोपित को बेगराजपुर के पास जंगल में मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया।