अपराध, मनोविज्ञान से जुड़ा हुआ विषय है। पुलिस ने महकमे ने ऐसा कई बार पाया है कि शाम के समय पर अपराध ज्यादा होते हैंं। यह वो समय होता है। जब दिन डूब रहा होता है। इसी प्रकार एक आकलन में यह भी पाया गया है कि अमावस्या के ठीक एक सप्ताह पहले और एक सप्ताह बाद तक अपराध का ग्राफ ज्यादा रहता है। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने उत्तर प्रदेश के सभी थानों को हिन्दू पंचांग के साथ एक तीन पेज का सर्कुलर भेजा है। इसमें कहा गया है कि अमावस्या के ठीक एक सप्ताह पूर्व और उसके एक सप्ताह बाद तक पुलिस अलर्ट रहे। पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने अपने आदेश में कहा है कि सभी थाना प्रभारी क्राइम मैपिंग के अनुसार हॉटस्पॉट चिह्नित करें और इन स्थानों पर अपराध रोकने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात करें। यह भी कहा गया है कि अमावस्या के एक सप्ताह पहले और उसके एक सप्ताह बाद जिन-जिन स्थानों पर अपराध हुआ है। उन स्थानों को चिन्हित किया जाय। वहां पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए।
आदेश में यह भी कहा गया है कि इस सम्बन्ध में अनुपालन की रिपोर्ट सभी थाना प्रभारी पुलिस मुख्यालय को भेजना सुनिश्चित करें। आदेश में संवेदनशील राजमार्गों पर पुलिस गश्त के लिए पर्याप्त संख्या में पेट्रोलिंग वाहन लगाए जाने के लिए कहा गया है। पुलिस महानिदेशक के आदेश के बाद गांव एवं मोहल्लों में सुरक्षित समितियों को क्रियाशील किया जाएगा। ऐसे स्थान जहां पर अंधेरा रहता है वहां पर प्रकाश की व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। जिन गांवों में चौकीदार नहीं है। वहां चौकीदार तैनात किए जाएंगे। हॉटस्पॉट की तरफ आने जाने वाले रास्तों के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। रात में पुलिस गश्त का औचक निरीक्षण भी उच्च अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।