क्या यूपी में मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है? नवरात्रि का शुभ मुहूर्त भी शुरू हो गया है. अब तक इस तरह की खबरें आ रही थी कि घोसी चुनाव के बाद योगी सरकार में कुछ लोगों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है, लेकिन घोसी में बीजेपी के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान चुनाव हार गए थे. कुछ महीनों पहले एनडीए में घर वापसी करने वाले ओम प्रकाश राजभर को भी मंत्री बनाए जाने की चर्चा थी. वे खुद भी ये दावा कर रहे थे, लेकिन अब तक मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख नहीं आई है.
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने नवरात्रि की नई समय सीमा बताई थी. आज जब उनसे पूछा गया कि नवरात्रि भी शुरू हो गया है और आज चौथा दिन है, आप मंत्री पद की शपथ कब ले रहे हैं? तो राजभर ने तपाक से जवाब दिया कि विजयादशमी कब है! इंतजार करिए.
योगी मंत्रिमंडल विस्तार की राजभर ने बताई नई तारीख
तो क्या अब ये समझा जाए कि अगले कुछ दिनों में योगी सरकार में कुछ मंत्री शामिल किए जा सकते हैं. सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष योगी सरकार के पहले कार्यकाल में भी कैबिनेट मंत्री बनाए गए थे. लेकिन 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले वे एनडीए से बाहर चले गए.
फिर बीजेपी के खिलाफ उन्होंने मोर्चा खोल दिया. समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में 2022 का विधानसभा चुनाव लड़े. चुनाव बाद अखिलेश यादव से राजभर के संबंध खराब होते गए. उनका दावा है कि एनडीए में घरवापसी के समय ही उनसे वादा किया गया था कि फिर से उन्हें मंत्री बनाया जाएगा.
दारा सिंह, राजभर सहित कई बनाए जा सकते हैं मंत्री
खबर ये भी थी कि समाजवादी पार्टी छोड़ कर बीजेपी में आने के बाद दारा सिंह चौहान को भी मंत्री बनाया जा सकता है. लेकिन घोसी का उप चुना वे हार गए. बाद में दिल्ली आ कर वे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिले.
उनका कहना है कि चुनाव हारने पर भी अगर केशव प्रसाद मौर्य को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है तो फिर उन पर ये मेहरबानी क्यों नहीं! दारा सिंह चौहान भी अति पिछड़ी नोनिया बिरादरी से आते हैं.
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का पूरा फोकस भी ओबीसी पर है. चर्चा कुछ और लोगों को यूपी सरकार में मंत्री बनाए जाने की है. वैसे सच तो ये हैं कि ओम प्रकाश राजभर मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख़ कई बार बता चुके हैं. तारीख पर तारीख बढ़ती जा रही है. लेकिन बीजेपी कैंप में इस तरह की कोई हलचल न तो दिल्ली में हैं और न ही लखनऊ में.