उत्तर प्रदेश में आज (मंगलवार) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. जानकारी के मुताबिक, शाम पांच बजे मंत्री शपथ ले सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में मंगलवार को जिन मंत्रियों के कैबिनेट में शामिल होने की संभावना है उनमें ओमप्रकाश राजभर और दारा चौहान का नाम प्रमुख रूप से शामिल है. इनके अलावा राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के भी एक से दो विधायकों को मंत्री बनाए जाने की संभावना है.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज शाम को लखनऊ लौट रही हैं, जिसके बाद राजभवन में शाम 5 बजे शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो इस कैबिनेट विस्तार में सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, भाजपा एमएलसी दारा सिंह बोहान और जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी के कोटे से एक या दो विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
बीजेपी की ओर से दो नाम!
कयास लगाए जा रहे हैं कि इस कैबिनेट विस्तार में बीजेपी की ओर से दो नाम होंगे. जिनमें सपा से गए दारा सिंह चौहान और रामपुर उपचुनाव में आजम खान को हराने वाले आकाश सक्सेना का नाम शामिल है. इसके अलावा राष्ट्रीय लोकदल से प्रदीप चौधरी या चंदन चौधरी और राजपाल बालियान को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है.
सीएम योगी समेत कई मंत्री रहेंगे मौजूद
चर्चा है कि इस बार का कैबिनेट विस्तार बहुत छोटे स्तर पर होगा. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और सरकार के अन्य मंत्री मौजूद रहेंगे,
बीजेपी पर दबाव बना रहे राजभर
आपको बता दें कि राजभर काफी समय पहले एनडीए में शामिल हो गए थे. यह बीजेपी आलाकमान से भी मिल चुके हैं लेकिन अबतक उन्हें यूपी सरकार में मंत्री नहीं बनाया गया. मंत्री नहीं बनाए जाने को लेकर यह कई बार खुलकर नाराजगी भी जता चुके हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि जब तक में राजपाठ नहीं ले लेता तब तक में होली नहीं मनाऊंगा, हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान पर सफाई भी दी.
मंत्रिमंडल विस्तार से पहले आज अहम बैठक
वहीं मंत्रिमंडल विस्तार से पहले आज केबिनेट की अहम बैठक होनी है. इसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है. जिनमें होमगार्ड स्वयंसेवकों का आहार भत्ता चार गुना बढ़ाने और आबकारी विभाग में एकमुश्त समाधान योजना का प्रस्ताव शामिल है
कैबिनेट मंत्री बन सकते हैं ओमप्रकाश राजभर
सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार (5 मार्च) को ओमप्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई जा सकती है. वहीं रालोद के खेमे से एक या दो विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है. इसके अलावा बीजेपी के खेमे से भी एक या दो विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मंगलवार शाम को राजधानी लखनऊ लौट रही है. उनके लखनऊ लौटने के बाद राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा. इस समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और सरकार के अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे.
पूर्वाचल राज्य का गठन करने का किया दावा
ओम प्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटों पर टाजग उम्मीदवारों की जीत का संकल्प व्यक्त किया है। राजभर ने कहा ‘हम लोगों का लक्ष्य 80 सीट जीतना है। टाजग से जो भी प्रत्याशी लड़ेगा, उसको जिताकर मोदी जी को प्रधानमंत्री चलाने का कार्य करेंगे।
वीते दिलों ओपी राजभर ने वंचित शोपित हक अधिकार रेली सवोधित करते हुए कहा था, 2024 के लोकसभा चुनाव के याद पूर्वांचल राज्य का गठन किया जाएगा। उसके वाद आप सवका मुख्यमंत्री होगा और आपकी सरकार चलेगी। राजभर से कहा, सपसे अधिक आवादी वाले उत्तर प्रदेश में दलितो, वचितों, शोपितों को अभी तक उनका पूरा अधिकार नहीं मिल सका है। इसके लिए आवश्यक है कि सम्पूर्ण देश में एक समान शिक्षा व्यवस्था लागू की जाए।
अनिल कुमार को भी बनाया जा सकता है मंत्री
मंगलवार को होने जा रहे योगी मंत्रिमंडल के विस्तार में आरएलडी से भी एक मंत्री बनाए जाने की चर्चा है. बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर की पुरकाजी विधानसभा सीट से आरएलडी विधायक अनिल कुमार को योगी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में सरगर्मी शुरू हो गई है. ऐसे में यूपी में भी आम चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. सोमवार को जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी ने भी लोकसभा की दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी. इससे पहले बीजेपी ने शनिवार को 195 नामों की सूची जारी की. आरएलडी ने बिजनौर सीट से चंदन चौहान को चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं बागपत सीट से डॉ राजकुमार सांगवान को उम्मीदवार बनाया गया है.
सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास प्राधिकरणों को आम आदमी की सुविधा को प्राथमिकता देने के साथ प्राधिकरणों को आय की नई संभावनाएं तलाशने की बात कही. सोमवार को सीएम योगी ने अपने सरकारी आवास पर सहारनपुर, मिर्जापुर, बांदा, बस्ती, अमरोहा और फिरोजाबाद की महायोजना-2031 के प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होने नियोजित विकास के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. सीएम को हवाले से सरकारी बयान में कहा गया कि विकास प्राधिकरणों का उद्देश्य सुनियोजित, संतुलित और तेज विकास को दिशा देना है.