2013 से पहले केदारनाथ धाम में हर साल करीब 10 लाख श्रद्धालु ही आया करते थे। इस साल एक महीने में ही पांच लाख तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन कर लिए हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस साल तीर्थ यात्रियों के आने के पूर्व रिकॉर्ड टूट जाएंगे।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बाबा केदारनाथ के दर्शन के बाद कहा था कि जितने तीर्थ यात्री पिछली एक सदी में नहीं आए थे उससे ज्यादा अगले एक दशक में आएंगे, अगली सदी उत्तराखंड को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली है। पीएम मोदी ने यही बात पिछले दिनों वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ के अवसर पर दोबारा दोहराई और कहा उत्तराखंड में धार्मिक यात्रा और पर्यटन नए आयाम छुएगा।
पीएम मोदी की ये बात सच होती दिखाई दे रही है। बाबा केदारनाथ के कपाट खुले एक माह होने को हैं और पांच लाख श्रद्धालु यहां अपने पंजीकरण से दर्शन कर चुके हैं। तीर्थ यात्रियों को पंजीकरण के बाद दर्शनों के लिए टोकन दिया जा रहा है। जिसकी वजह से दर्शन के लिए आपाधापी नहीं मच रही। बाबा के दर्शन के लिए लंबी कतारें भी नहीं लग रहीं। श्रद्धालु टोकन ग्रुप नंबर प्रसारित होने पर कतार में खड़े होते हैं और उन्हें मंदिर के भीतर प्रवेश मिल जाता है।
मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के मुताबिक दर्शनों के लिए सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। मौसम साथ देगा तो इस साल श्रद्धालुओं की संख्या सबसे अधिक हो जाएगी।