उत्तराखंड में बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने फिर से जीत दर्ज की है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी से ज्यादा यहां कांग्रेस का पलड़ा भारी है, लेकिन मतगणना के बाद बीजेपी ने ये सीट 2808 मतों के अंतर से जीत ली है। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे चंदन रामदास की मृत्यु के उपरांत ये उपचुनाव हुए जिसमें बीजेपी ने उनकी पत्नी पार्वती दास को उम्मीदवार बनाया था, जबकि कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी से कांग्रेस में आए बसंत कुमार को टिकट दिया था। सुबह से ही सबकी निगाहें बागेश्वर उपचुनाव के परिणामों पर लगी हुईं थीं। कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी आगे पीछे होती रही। अंतिम राउंड में बीजेपी ने 2808 मतों से जीत दर्ज की।
बागेश्वर विधानसभा उप निर्वाचन में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास की जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह विजय मातृशक्ति, युवाशक्ति और वरिष्ठजनों के हमारी सरकार पर अटूट विश्वास का प्रमाण है। इस उपचुनाव में बागेश्वर विधानसभा की जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन और राज्य सरकार की नीतियों और जन कल्याणकारी योजनाओं पर मुहर लगाई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जीत स्व. चंदनराम दास जी को श्रद्धांजलि है। उनके समय के रुके हुए कार्यों और उनके सपनों को पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बागेश्वर की जनता ने राज्य सरकार पर जो विश्वास जताया है, बागेश्वर की जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप बागेश्वर का विकास किया जाएगा। बागेश्वर उप निर्वाचन में जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट को बधाई दी।