जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार (8 जुलाई) को आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर हमला कर दिया। इस हमले में जूनियर कमीशंड ऑफिसर समेत 5 जवान शहीद हो गए हैं। आतंकियों के इस हमले में घायल हुए 5 जवानों को कठुआ के बिलावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से देर रात पठानकोट मिलिट्री हॉस्पिटल रेफर किया गया है।
सेना के सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबल दो ट्रकों में कठुआ से करीब 123 किलोमीटर दूर लोहाई मल्हार ब्लॉक के माछेड़ी इलाके के बडनोटा में दोपहर 3.30 बजे पहाड़ी इलाके में पेट्रोलिंग के लिए निकले थे। रास्ता कच्चा था, गाड़ी की रफ्तार भी धीमी थी। एक तरफ ऊंची पहाड़ी और दूसरी तरफ खाई थी। आतंकियों ने इसी दौरान ट्रक पर पहले ग्रेनाइड फेंका फिर स्नाइपर गन से अंधाधुंध फायरिंग की।
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "Five brave sons of, Devbhoomi Uttarakhand attained 'veergati' in a cowardly attack. Their sacrifice won't go in vain, the country will respond to it and the terrorism will be eliminated. The entire nation and the state are with… https://t.co/TKZrtaDBvm pic.twitter.com/4aUKAlsEA8
— ANI (@ANI) July 9, 2024
आतंकियों ने पहाड़ी से घात लगाकर सेना के ट्रक पर पहले ग्रेनेड फेंका, फिर स्नाइपर गन से फायरिंग की। सेना ने भी काउंटर फायरिंग की, लेकिन आतंकी जंगल में भाग गए। फिलहाल सेना, आतंकियों की तलाश कर रही है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, हमले में 3 से 4 आतंकियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है।
पांच शहीद हुए जवानों के बारे में जानिए
1 रैंक और नाम – नायब सूबेदार आनंद सिंह
पता -ग्राम: कंडाखाल
पीओ: कंडाखाल
तालुक:रुद्रप्रयाग
जिला: रुद्रप्रयाग
राज्य: उत्तराखंड
पिन : 246475
2 नंबर – 4091046 एम – रैंक और नाम – हवलदार कमल सिंह
पता – विला : पापरी
पीओ: नौदानु
तह: लैंसडाउन
जिला:पौड़ी
राज्य: उत्तराखंड
पिन : 246155
3. नंबर – 4093694एन – रैंक और नाम – एनके विनोद सिंह
पता -ग्राम : चौंद जसपुर
पीओ: खंडोगी
तालुक: जाखणीधार
जिला: टेहरी गढ़वाल
राज्य: उत्तराखंड
पिन : 249001
4. नंबर – 4103023ए – रैंक और नाम – आरएफएन अनुज नेगी
पता -ग्राम : डोबरिया
पीओ: धमधार
तालुक: रिखणीखाल
जिला: पौडी गढ़वाल
राज्य: उत्तराखंड
पिन : 246179
5. नंबर – 4104123X – रैंक और नाम – आरएफएन आदर्श नेगी
पता -गांव: थाटी डागर
पीओ: थट्टी डागर
तालुक: देव प्रयाग
जिला: टेहरी गढ़वाल
राज्य: उत्तराखंड
पिन : 249161
मुख्यमंत्री धामी ने बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एयरपोर्ट पर पांचों बलिदानियों के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के पांच वीर जवानों का बलिदान देश के लिए बड़ी क्षति है।
जम्मू में आतंकवादियों की ओर से हुआ हमला कायराना है और हम इसकी निंदा करते है। हमारे बलिदानियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हमले का जवाब देश जरूर देगा।
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami pays tribute to the mortal remains of the five soldiers of Uttarakhand, at Jolly Grant Airport, Dehradun, who lost their lives in the Kathua terrorist attack. pic.twitter.com/2TPQhRItQU
— ANI (@ANI) July 9, 2024
‘बलिदानों के परिवारों के लिए जो बन सकेगा करेगी सरकार’
उन्होंने कहा कि बलिदान हुए जवान किसी एक परिवार के नहीं पूरे देश के बेटे हैं और हम उनके परिवार के लिए खड़े है और इन बलिदानों के स्मरण में सरकार जो हो सकेगा वह करेगी।
शोक में डूबा उत्तराखंड
कठुआ में सेना पर हुए हमले में उत्तराखंड के पांच जवानों के बलिदान की सूचना पर प्रदेश में मातम छाया हुआ है। पांचों जवान के बलिदान होने के सूचना मिलने के बाद से ही उनके परिवारजन और क्षेत्र में भी सन्नाटा पसरा हुआ है।