उत्तराखंड के देहरादून के इंडियन मिलिट्री अकेडमी (IMA) से इस साल भारतीय सेना को 355 नौजवान अफसर मिले हैं। शनिवार सुबह मार्क्स कॉल के साथ इन नौजवानों की पासिंग आउट परेड शुरू हुई, इस दौरान जोश इनका देखने लायक था। इस परेड की सलामी उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार ने ली। परेड के बाद इन नौजवानों ने पीपिंग और ओथ सेरेमनी में हिस्सा लिया। इस बार भारतीय सेना को जहां 355 नए अफसर मिले, वहीं मित्र देशों के 39 कैडेट भी यहां पास आउट हुए हैं।
#Bihar #गया ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में 25वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन। इस बैच में 118 ऑफिसर्स कैडेट्स पास आउट होकर सैन्य अधिकारी बने।
▶️सिल्वर जुबली पासिंग आउट परेड के रिव्यूइंग ऑफ़िसर वाईस चीफ ऑफ़ आर्मी स्टाफ़ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। pic.twitter.com/fh0go9cBlU
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) June 8, 2024
भारतीय सेना को मिले 355 अफसर
ओथ सेरेमनी के बाद 154वें रेगुलर कोर्स और 137वें टेक्नीकल ग्रेजुएट कोर्स के कुल 394 अफसर कैडेट बतौर लेफ्टिनेंट देश-विदेश की सेना के मुख्यधारा से जुड़ गए हैं। इनमें 355 नौजवान आर्मी ऑफिसर भारतीय थलसेना को मिले। वहीं 39 युवा आर्मी ऑफिसर अधिकारी मित्र देशों की सेना में शामिल हुए। इसी के साथ IMA से देश-विदेश की सेना को कुल 65,628 युवा सैन्य अधिकारी मिले हैं। इनमें 2,953 सैन्य अधिकारी मित्र देशों को मिले हैं।
पासिंग परेड की समाली
IMA से भारतीय सेना को 355 अफसर मिलेंगे, जो अब विभिन्न कोर से जुड़कर देश के अलग-अलग जगहों पर अपनी सेवा देंगे। उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार ने पासिंग परेड की समाली ली। इस मौके पर IMA के कमांडेंट जनरल संदीप जैन और डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल आलोक नरेश भी मौजूद थे।
इन्हें मिला अवार्ड
- स्वार्ड आफ आनर- प्रवीण सिंह
- स्वर्ण पदक – प्रवीण सिंह
- रजत पदक- मोहित कापड़ी
- रजत पदक टीजी – विनय भंडारी
- कांस्य पद- शौर्य भट्ट
- चीफ आफ आर्मी स्टाफ बैनर-कोहिमा कंपनी
पीओपी के मद्देनजर अकादमी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। चप्पे-चप्पे पर सेना के सशस्त्र जवान तैनात हैं। अकादमी परिसर के बाहरी क्षेत्र में सुरक्षा का जिम्मा दून पुलिस के पास है। परेड के दौरान शनिवार सुबह साढ़े छह बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक पंडितवाड़ी से लेकर प्रेमनगर तक जीरो जोन है।